बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 30 जून।
पेट्रोल पम्प संचालक का उसी की वाहन में अपहरण कर लूटपाट करने वाले आरोपीयो के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ ।
घटना बाद भागने के पुर्व ही मुख्य सरगना सहित 02 अन्य सहयोगी भी आये कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में।
लूट की संपत्ति किमती मोबाईल फोन आरोपीयो से किया गया बरामद ।
पेट्रोल पम्प संचालक की कार ग्राम सेन्द्री से की गई बरामद , गाडी खराब हो जाने से सेन्द्री में ही वाहन छोडकर भागे लुटेरे।
पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी व उसके सहयोगीयो ने पेट्रोल पम्प संचालक का अपहरण कर लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम।
थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) – अपराध क्रमंाक 276/24 धारा 365, 394 भा.द.वि.।
नाम गिरफ्तार आरोपी:-
01. भोला उर्फ शेखर यादव पिता स्व गोविंद राम यादव उम्र 47 वर्ष निकी जगमल चैक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. रोहन श्रीवास उर्फ नान्ह पिता मुखा सुरेश उम्र 20 वर्ष निवासी जगमल चैक यामहा शो रूम गली टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. अजीत विश्वासस पिता अरिन्दम विश्वास उम्र 24 वर्ष निवासी देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
- फरार आरोपी लल्लू यादव निवासी टिकपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बरामद संपत्ति:- घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 10 बी.जे. 4142, मोबाईल एस-23 अल्ट्रा समसंग, ए.टी.एम. नेपकिन, फुल शर्ट, डडा, पत्थर नगदी रकम 20000 रूपये।
विवरण:-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि इस प्रकार है कि दिनाक 28.06.24 को प्रार्थिया दुर्गा यादव पति भोला यादव उम्र 32 वर्ष निवासी जगमल चैक के पास टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कि उसका पति भोला यादव के द्वारा उसके साथ एवं प्रार्थिया के सहयोगी जितु अग्रवाल को मारपीट कर जितु अग्रवाल के गाडी में जितु अग्रवाल को जबरजस्ती बैठाकर कही ले जाने दोनों का पता नहीं चलने अज्ञात स्थान में ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क 276/2024 धारा 365 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना तत्काल *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से),* को दी गई जो मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपी को पकडने के निर्देश दिये गये जिस पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ कर साक्ष्य एकत्र किया गया।
जांच पर पाया कि प्रार्थीया का पति भोला यादव जीतू अग्रवाल के पेट्रोल पंप में काम करता था। दिनाक 26.06.24 के करीब 01 सप्ताह पुर्व प्रार्थीया अपने पति व पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल के साथ वृन्दावन घुमने गये थे इसी समय भोला यादव को अपनी पत्नि दुर्गा यादव व पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल के मघ्य सम्बंध होने का शक होने पर वृन्दावन से वापसी पर रास्ते में कटनी क पास भोला यादव पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल व प्रार्थीया दुर्गा यादव से मारपीट करने लगा जिससे जीतू अग्रवाल ने भोला यादव को कार से उतार दिया और पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल व दुर्गा यादव वापस बिलासपुर आ गये। दिनाॅक 26.06.24 को रात्रि में भोला यादव वापस बिलासपुर आकर पत्नि दुर्गा यादव से पेट्रोल पम्प मालिक जीतू अग्रवाल से संबंध होने की बात को लेकर मारपीट करने लगा तब दुर्गा यादव मारपीट की सूचना जीतू को दी तब अगले दिन 27.06.24 के सुबह जीतु अग्रवाल, दुर्गा यादव एवं उसके बच्चे को चकरभाठा स्थित शिवईन होटल में ले जाकर रूकवा दिया। इस बात की जानकारी भोला यादव को होने पर भोला यादव जीतु अग्रवाल को अपने घर बुलाया जो जितु यादव कार चालक के साथ भोला यादव के घर आया तब पूछा कि मेरे पत्नि को कहा ले गए हो उसी बात पर *भोल यादव जीतु अग्रवाल को मारपीट कर खीचते हुए बाहर गली तक लाया जहां अजीत विश्वास, रोहन उर्फ नान्हू श्रीवास व लल्लू यादव एक साथ मिलकर जीतू अग्रवाल से मारपीट किए और जीतु अग्रवाल के कार के चालक त्रिलोचन के साथ कोनी की तरफ ले गये जहाॅ ग्राम सेंदरी के पास कार खराब हो जाने से सभी आरोपी जीतु अग्रवाल के 02 मोबाईल (1) एस-23 अल्ट्रा समसंग किमती करीब एक लाख रूपये (2) एक अन्य मोबाईल कीमती रूपये को लूट कर भाग गये* तथा ग्राम सेन्दरी में जीतू अग्रवाल व कार चालकर त्रिलोचन को वहीं छोडकर चले गये। जिन्हे आज पतातलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म कबूल कर लिये मामले में *लूट की संपत्ति आरोपी भोला यादव से मोबाईल एस-23 अल्ट्रा समसग किमती करीब एक लाख रूपये बरामद किया गया एवं लुटा गया एक अन्य मोबाईल को तोरवा नाला के पानी में फेंक देने बताये* जो पतातलाश में नही मिला घटना में प्रयुक्त कार को सेंदरी से जप्त किया गया है *आरोपीयो का कृत्य धारा सदर 394 भादवि का पाये जाने से धारा जोडी गई है।*
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप* , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *श्रीमती पूजा कुमार , निरीक्षक एस.आर.साहू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उनि चन्दन ंिसह मरकाम* आरक्षक गोकुल लागडे, प्रेम सुर्यवंशी, रंजीत खाण्डे व अन्य पुलिस स्टाॅफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।