बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 2 जुलाई। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू भापुसे जिला-बेमेतरा द्वारा दिनांक 02-07-2024 को राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग लिया गया जिसमें लंबित अपराधों लंबित चालान लंबित मर्ग लंबित गुम इंसान लंबित शिकायतों का शीघ्र निकाल करने तथा अपने अपने अनुविभाग थाना एवं चैकी क्षेत्रांतर्गत ढाबो में आकस्मिक निरीक्षण कर अवैध रूप से शराब बिक्री या पिलाये जाने पर संबंधित ढाबा संचालको के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब जुआ सट्टा अन्य नषीली दवाओं एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही करने तथा गुंडा एवं निगरानी बदमाश की प्रतिदिन चेक करने।
जिसमें अपराधों में अंकुश लगाया जा सके थाना एवं चैकी में शराब नष्टीकरण की कार्यवाही व वाहनों का नियमानुसार निराकरण करने रेंज स्तरीय त्रिनयन एप एवं साईबर प्रहरी गु्रप में अधिक से अधिक लोगो को शामिल करने जिससे अपराधों की रोकथाम में अंकुष लगाया जा सके। किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरतने तथा मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने हेतु निर्देषित किया गया 01 जुलाई से लागू नवीन कानून के नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस अवसर पर तेजराम पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला राजेश कुमार झा प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा कमलनारायण शर्मा उप पुलिस अधीक्षक बालक विरूद्ध अपराध सउनि ‘अ’अजय कुमार देवांगन स्टेनों प्रभारी सउनि विष्णु सप्रे रीडर 1 उपस्थित रहे।
Related Post