रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 3 जुलाई। शैलेंद्र नगर में हुई घटना के विरोध में और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग हेतु सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की गई की राजधानी में प्रतिदिन मारपीट, हत्या, लूटपाट, नशाखोरी, चाकूबाजी एवं अपराध बढ़ रहे है । साइलेंट में घर में शैलेंद्र नगर बिल्डर के घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
आम लोगों को जीना मुस्किल हो गया है । पुलिस कुछ कार्यवाही नहीं कर पा रही है । श्री दुबे ने कहा कि पुलिस और जनप्रतिनिधि की एक आवश्यक बैठक कर योजना बनाकर अपराधियों के धर पकड़ के लिए तुरंत कार्यवाही की जाए जिससे अपराधियों का हौसला पस्त हो। शहर में लोग अमन चैन से रह सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और अपराध की कमी का आंकड़ा प्रस्तुत किया और कहा कि आपके सुझाव को जल्द अमल में लाकर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, कुमार मेनन, सतनाम पनाग, सुंदरलाल जोगी, उत्तम साहू, देवेंद्र यादव, संतोष बाघमार, बाकर अब्बास, मनोज जैन, सैफुल्लाह शाह, सज्जू खान, प्रमोद देशपांडे, शैलेंद्र सिंह चौहान, अमित नायडू, मूलचंद जैन आदि अनेक लोग उपस्थित थे।