राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 3 जुलाई।
माननीय डॉं. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन के करकमलों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगॉंव रेंज का नवीन कार्यालय भवन का किया गया लोकार्पण एवं रक्षित केंन्द्र राजनांदगॉंव में खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों का किया उत्साहवर्धन।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज कार्यालय पुलिस कॉर्डिनेशन सेन्टर में अस्थाई रूप से चल रहा था अब उसी के बाजू में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का नवीन भवन का निर्माण हुआ है जिसका आज दिनांक 03.07.2024 को माननीय डॉं. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजनांदगांव भ्रमण के दौरान फीता काट कर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगॉंव रेंज के नवीन कार्यलय भवन का लोकार्पण किया गया।
तत्पश्चात माननीय डॉं. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन रक्षित केन्द्र राजनांदगांव पहुंचकर पुलिस द्वारा खेलकूद का प्रशिक्षण एवं पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से मिलकर उनका उत्सावर्धन किया गया। राजनांदगांव पुलिस के म.प्र.आर. संध्या पदम द्वारा वालीबाल प्रशिक्षण, आर. घनश्याम एक्का व कामता प्रसाद द्वारा ग्राम सुंदरा में युवाओं अग्निवीर व पुलिस भर्ती फिजिकल ट्रेनिंग, म.प्र.आर. अंजू सिंह द्वारा वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस द्वारा जन सहयोग से बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री जैसे तीर-कमान, फुटबॉल, व्हॉलीबाल, हॉकी आदि पूर्व में दिया गया था। जिसके फलस्वरूप 1-अजेन्द्र टांडेकर, 2-वनीता साहू, 3-हिरूराम साहू, 4-म.आर. अभिलाषा सिंह इन चारों ने 6वीं राष्ट्रीय मासटर नेशनल गेम तीरंदाजी प्रतियोगिता में 07 जून 2024 को गुजरात में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा व्हालीबॉल एन.आई.ए. कोच महिला प्रधान आरक्षक संध्या पदम द्वारा बच्चों को व्हालीबॅल का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे लाभ उठाकर बच्चे नेश्नल स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। इस प्रकार रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में ओ.पी. मोहारा थाना डोंगरगढ़ एवं थाना डोंगरगांव में पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती हेतु बच्चों को फिजिकल परीक्षा की तैयारी, पश्नउत्तरी की कोचिंग देने का काम करती है साथ ही आवश्यकतानुसार पढ़ाई के लिए पुस्तक भी उपलब्ध कराती है। इस प्रकार राजनांदगांव पुलिस से खेलकूद एवं भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अर्धसैनिक बल एवं सेना के अग्निवीर में भी चयन हुआ है। माननीय डॉं. रमन सिंह द्वारा बच्चों से मिलकर उनका उत्सावर्धन किया और मेहनत कर देश के लिए मेडल लाने और उनकी उज्वल भविष्य की कामना की।