राजधानी में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रांतीय प्रतिनिधियों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) -छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रांतीय पदाधिकारियों ने बाबा गुरुघासीदास जयंती(18 दिसम्बर) के उपलक्ष्य पर स्थायी रूप से शासकीय अवकाश घोषित करने हेतु राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ,केबिनेट मंत्री सर्व सम्मानीय श्री ताम्रध्वज साहू ,जगत गुरु रूद्रकुमार , डॉ शिवकुमार डहरिया,राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा जी,सतनामी समाज छत्तीसगढ़ यूथ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के बैंक कर्मियों के लिए स्थायी अवकाश घोषित करने की मांग की।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अजा/अजजा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय कुमार कुर्रे ने बताया कि 18 दिसम्बर को गुरुघासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे भारतवर्ष में अनेक स्थानों पर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ,जिसमे हमारे प्रदेश के बैंकिग अधिकारियों/कर्मचारियों की भी आस्था जुड़ी है ।इसलिए उक्त दिवस को बाबा गुरुघासीदास जी के सम्मान में एंव जनभावनाओं के अनुरूप प्रत्येक वर्ष स्थायी अवकाश बैंक कर्मचारियों को भी दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर सतनामी समाज छत्तीसगढ़ यूथ के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे , बैंक के पदाधिकारी विनय कुमार कुर्रे(जांजगीर), दीपक टांडेकर (महासमुन्द), प्रदीप गहरवाल(रायपुर), सचिन रामटेके (राजनांदगांव), नितिन मेश्राम(राजनांदगांव) उपस्थित थे।