पुलिस परिवार के सदस्य आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे

पुलिस परिवार के सदस्य आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे


रायपुर (अमर छत्तीसगढ) पुलिस विभाग से निलंबित आरक्षक उज्जवल दीवान इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। दीवान ने बताया कि पिछले शासन काल में भनि पुलिस कर्मचारियों पर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही थी। वही कमोबेश हालात वर्तमान सरकार में भी है। प्रदर्शनकारी पुलिस परिवार की मांग है कि निचले स्तर के पुलिसकर्मियों शोषण पूरी तरह से बंद हो, इसके साथ ही उनसे पुलिस अफसरों द्वारा जो घरेलू तथा अपने निजी कार्य कराए जाते हैं, उस पर रोक लगाई जाए। वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उस तरह की सुविधाएं निचले स्तर के पुलिसकर्मियों को भी दी जाए। साथ ही पुलिस परिवार की सबसे बड़ी मांग है पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से साप्ताहिक अवकाश देने के साथ काम का समय निर्धारित किया जाए। नवप्रदेश

Chhattisgarh