आस्था मूक बधिर शाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

आस्था मूक बधिर शाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 5 जुलाई। समाज सेवी संस्था आस्था मूक बधिर शाला जहाँ पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ के मूक बधिर बच्चे अपनी शिक्षा ले रहे हैं।जहाँ पर  बच्चे के रहने, भोजन की व्यवस्था भी नि: शुल्क की जा रही है ऐसी समाज सेवी संस्था आस्था मूक बधिर शाला का प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने बच्चों के शिक्षा को और सुचारू रूप से संचालित  करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं आस्था समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष महेंद्र जैन सुराना जी के द्वारा संस्था की सभी छोटी, बड़ी जरूरतों को पूर्ण करने के लिए अस्वसत कराया गया। शाला में उपस्थित सभी बच्चों को तिलक लगाकर भेंट स्वरूप स्कूल बैग ,कलर पेंसिल कंपोक्स बॉक्स दे कर शाला सत्र की नई शुरुआत की गई। सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


शाला के इस गौरवशाली पल में आस्था मूक बधिर शाला के  सचिव राजेश जैन , कमलेश बैद,ललित भंसाली, प्रकाश सांखला, अखिलेश सुराना,राकेश शर्मा,नलिन कोठारी,निकहत परवीन, संगीता अग्रवाल, शिव राठी, आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh