राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 जुलाई: शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव में वर्तमान सत्र 2024-25 से लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 पर शासन के निर्देशानुसार 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई । कार्यशाला का शुभांरभ संस्था प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 प्रदेश में स्वीकृत क्रियान्वयन स्वरूप उद्देश्य एवं छ.ग.उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश – अनुदेश की महत्तम जानकारी के साथ हुआ ।
आगे कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षित प्रमुख प्रशिक्षक डॉ.ओमप्रकाश गुप्ता, प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के प्रदेश स्तरीय स्वीकृत-अद्यिकृत नीति प्रारूप के प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के स्नातक स्तरीय 3-4 वर्षीय एवं 6-8 सेमेस्टर वाले पाठ्यक्रम की अवधि, प्रमुख शब्दावली, क्रिन्यानवयन चरण, परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रक्रिया एवं परिणाम आदि सभी तथ्यों पर व्यवहारिक उदाहरण सहित गहन विमर्श किया गया ।
इस हेतु महाविद्यालय में उपलब्ध तकनीकी माध्यम एल.सी.डी. प्रोजेक्टर द्वारा आरेख, सारिणी, स्कैच-ग्राफ के माध्यम से सभी सहभागी महाविद्यालयीन शैक्षणिक संवर्ग (प्राध्यापकगण एवं तकनीकी शिक्षककर्मी) को प्रशिक्षित किया गया । उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के प्रदेश स्तरीय स्वीकृत प्रारूप को लिखित रूप में भी सभी को उपलब्ध कराया गया ।
कार्यशाला का श्रेयष्कर संचालन प्रारंभिक विचार टीप के साथ महाविद्यालयीन क्रियान्वयन समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ.कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया एवं कार्यशाला के सफल आयोजन एवं सक्रिय सहभागिता के लिए समिति सदस्य प्रो.आलोक कुमार जोशी द्वारा सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया ।