साजा(अमर छत्तीसगढ) 8 जुलाई। 7 जुलाई की रात में घटित घटना के दूर से दिखना चाहिए हत्या के आरोपी को पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्य करते हूए पकड़ने में सफलता मिली है। कि साजा निवासी श्रीमति शांता निर्मलकर के द्वारा सूचना दर्ज करायी कि इसकी बड़ी बहन ममता निर्मलकर उमदा भिलाई में रहती है।
जिसका बेटा मुकेश निर्मलकर दिनांक 07.07.2024 को रात्रि में 08.30 बजे अपने साथी डिकेन्द्र नेताम उमदा भिलाई एवं भानू यादव निवासी जरवाय भिलाई तीन को साथ लेकर भिलाई से साजा आया था बाद मुलाकात कर वापस घर जाने के लिये निकले थे जो घर न जाकर सरस्वती मंच साजा के पास बैठ गये थे कि रात्रि में ही मुकेश निर्मलकर का साथी डिकेन्द्र आकर बताया कि मुकेश निर्मलकर ने भानू यादव को ईट पत्थर से मारपीट कर रहा है ।
उसी के पीछे तुरन्त मुकेश निर्मलकर आकर बताया कि अपने साथी भानू को पत्थर को सिर एवं सिना में पटक कर जान से मार दिया है जिसकी सूचना मोबाईल से थाना साजा को दी जिससे अविलम्ब साजा पुलिस घटना स्थल पहूंच कर घटना की तस्दीक करते हुए आरोपी को धरपकड़ करने हेतू पृथक पृथक टीम रवाना किया गया एवं शान्ता निर्मलकर के रिपोर्ट पर लागु नये कानून की धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।
जिसमें पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के द्वारा घटना कारित कर भागे आरोपी को तत्काल पकड़ने एवं आरोपी के विरूद्ध सक्त से सक्त कार्यवाही करने का निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की एवं राजेश झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल हरकत आकर चंद घन्टों के भीरत ही हत्या कर भागे आरोपी को सक्रियता से आरोपी मुकेश निर्मलकर पिता स्व0 दिलेन्द्र उर्फ देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन उमदा(भाठापारा) थाना भिलाई तीन जिला दुर्ग(छ0ग0) को हिरासत में लिया गया तथा लागु भारतीय नागरीक सुरक्षा सहिता में दिये गये प्रावधानों का पालन करते हुए मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में फारेंसिक मोबाईल युनिट दुर्ग के मार्ग दर्शन मामले की विवेचना करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी मुकेश निर्मलकर को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया।
जिसपर ज्ञात हुआ कि भानू यादव भिलाई से अपने किसी परिचित की मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम को मांग कर लाया था जिस पर आरोपी घुम रहा था। जिस पर मृतक भानू यादव के द्वारा मांगे हुए मोटर सायकल पर मुकेश निर्मलकर के घुमने जाने पर गाली गलौच करने से मुकेश निर्मलकर शराब के नशे में आवेशित होकर भानू यादव को हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में गिरा कर पत्थर से सिर एवं सिना को कुचल कर हत्या कर देना पाया गया।
आरोपी मुकेश निर्मलकर को नये कानुनी प्रावधानों के तहत् कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राजकुमार साहू थाना प्रभारी साजा, सउनि कवल सिंह नेताम, प्र0आर0 विजेन्द्र सिंह, येमन बघेल, गौरी शंकर शर्मा, आरक्षक पियुष सिंह, राजू यादव, अमित सिंह, रामानुज जयसवाल एव अन्य थाना स्टाफ सक्रिय रहे।
Related Post