दुर्ग (अमर छत्तीसगढ ) 10 जुलाई। श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य अनुशासन प्रणेता पूज्य गुरुदेव श्री मिश्रीमल जी म.सा.’मधुकर’ के प्रधान सुशिष्य उप प्रवर्तक, सलाहकार ,पू. गुरुदेव श्री विनयमुनिजी म.सा.’भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी ,मधुकर कुल प्रमुखा, पू. गुरुमाँ श्री मनोहर कुंवरजी म. सा. की सुशिष्याएं साध्वी डॉ सुमंगल प्रभा जी साध्वी डॉ सुवृद्धि श्रीजी साध्वी श्री रजत प्रभा श्रीजी साध्वी श्री प्रांजल श्री जी साध्वी श्री वंदना श्री जी के साथ दुर्ग नगर का पावन धरा पर प्रथम बार 12 जुलाई पार्श्व की तीर्थ नागपुर के रास्ते कोटनी से नगर प्रवेश होने जा रहा है।
श्रमण संघ के सभी सभी संगठन चंडी मंदिर के पास उपस्थित होकर साध्वी समुदाय के स्वागत अभिनन्दन के लिए चंडी मंदिर के पास प्रातः 7:30 बजे उपस्थित रहेंगे।
श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल, श्रमण संघ महिला मंडल एवं वर्धमान सेवा मंच के सदस्य साध्वी समुदाय के स्वागत के लिए आतुर है। यहां से सभी भगवान महावीर के जयकारों के साथ लोढ़ा भवन खंडेलवाल कॉलोनी साध्वी समुदाय के साथ जाएंगे 2 दिन महावीर कॉलोनी, खंडेलवाल कॉलोनी, ऋषभ कॉलोनी विचरण के पश्चात 15 जुलाई को प्रातः 6:30 ज्ञानचंद संदीप कुमार बाफना पुचरी पारा इंदिरा मार्केट दुर्ग से मोती कंपलेक्स गांधी चौक शनिचरी बाजार होते हुए जय आनंद मधुकर भवन में चतुर मासिक मंगल प्रवेश होगा। जिसमें पुरुष वर्ग सफेद परिधान एवं महिला वर्ग केसरिया एवं चुनरी प्रिंट की साड़ियों के साथ प्रवेश उत्सव को सफल बनाएंगे।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा मंत्री राकेश संचेती ने चातुर्मास प्रवेश में शामिल होने वाले सभी भक्तजनों से मुंहपति लगा कर ही प्रवेश यात्रा भाग लेने का आग्रह किया है
आगामी 20 जुलाई से चातुर्मास प्रारंभ होने जा रहा है