- बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 12 जुलाई।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के पास हुई थी घटना
गिरफ्तार आरापी का नाम–
सुरेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 26 साल साकिन किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ ग
विवरण– इस दिनांक 04.04 2024 को मस्तूरी थाने में सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका उम्र 22 साल साकिन किरारी ( जिला बिलासपुर )जहर पी ली थी जिसका ईलाज दौरान रायपुर मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई थी । जिस पर थाना मस्तुरी में मर्ग जाच कार्यवाही में लिया गया था।
जांच एवं साक्ष्य संकलन में पता चला कि मृतिका और किरारी के सुरेश साहू की बीच प्रेम सबध था शादी करना चाहते थे , परन्तु सुरेश साहू की सगाई हो गई जिससे दोनों के बीच रात्रि में वाद-विवाद और बहस हुआ था दिनांक 05.04 2024 को आरोपी सुरेश साहू मृतिका को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया और बोला की हम दोनो साथ में जी नहीं सकते तो क्या हुआ साथ में मर तो सकते है क्या तुम मेरे साथ मरोगी तो मृतिका साथ में मरने के लिये तैयार हो गई और आरोपी सुरेश साहू अपने पास रखे कीटनाशक दवा जहर को मृत्तिका को दिया जिसे उसने पी लिया और आरोपी सुरेश साहू वहां से भाग गया।
सम्पूर्ण जांच से आरोपी सुरेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 26 साल साकिन किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छग के द्वारा मृतिका को दुष्प्रेरित कर जहर पिलाना पाये जाने से थाना मस्तुरी में अपराध क्रमांक 322/2024 धारा 306 IPC के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर को विधिवत गिरफतार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में रिमाण्ड पर भेजा जाता है।