रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)14 जुलाई। आडा आसन त्यागी, सूर्य अतापना धानी शीतलराज म.सा. का चातुर्मास प्रवेश के साथ ही बड़ी संख्या में नियमित रुप से श्रावक, श्राविकाएं, बालक-बालिकाएं बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति मुनि श्री जी का मांगलिक लाभ प्राप्त कर रहे है। संचेती परिवार की ओर से आयोजित मुनि श्री का कार्यक्रम 18 जुलाई से पुजारी पार्क में स्थाई रुप से पहुंच जाएगा। जहां 20 जुलाई से चातुर्मासिक आयोजन प्रारंभ हो जाएगा।
जहां प्रतिदिन सुबह से रात्रि तक प्रार्थना, प्रवचन, अतापना, मौन मांगलिक, प्रतिक्रमण, धर्म चर्चा के साथ सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक गुरुदेव का मौन जारी रहेगा। आज बड़ी संख्या में जैन समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी पहुंचकर शीतलराज मुनि का मांगलिक आर्शीवाद प्राप्त किया। आयोजन समिति के अनुसार श्रावक-श्राविकाएं नियमित रुप से एकासना, तेला, उपवास, आयम्बिल की दिशा में भी आगे बढ़ रहे है। आज नन्हे बालक ने सामायिक स्वाध्याय को लेकर शानदार गीत प्रस्तुत किया।