देशभर के 2023 बैच के 27 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने किया ट्राइबल कोऑपरेटिव का भ्रमण

देशभर के 2023 बैच के 27 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने किया ट्राइबल कोऑपरेटिव का भ्रमण

धमतरी/रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 17 जुलाई 2024। दुगली में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का छत्तीसगढ़ में ट्राइबल कोऑपरेटिव का भ्रमण कार्यक्रम वनोपज प्रसंस्करण केंद्र दुगली में आयोजित हुआ। जिसमें देशभर के 2023 बैच के 27 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में टीम के ग्रुप लीडर बुशरा बानो, देवेश चतुर्वेदी एजीएल, कुश मिश्रा ट्रेजरर, कृतिंका शुक्ला सहायक ट्रेजरर, सैयद मुस्तफा हाशमी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, अभिनव जी कार्यकारी अधिकारी, भ्रमण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एन आर के चंद्रवंशी डिप्टी कमिश्नर कोऑपरेटिव, योगेंद्र ठाकुर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर शाखा नगरी, उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की अगली कड़ी में नेमीचंद देव सहकारिता विस्तार अधिकारी ने आदिवासी क्षेत्रों में सहकारिता का प्रभाव जिसमें मुख्य रूप से अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण, कृषि आदान, समर्थन मूल्य धान खरीदी के बारे में जानकारी दिए। सुरेश साहू प्रबंधक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति दुगली ने सहकारी समिति के माध्यम से ट्राईबल्स को होने वाले लाभ एवं संघ के द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। गुड्डू दुफारे सीनियर एग्जीक्यूटिव वनोपज प्रसंस्करण केंद्र दुगली ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के संग्राहकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहित लघु वनोंपज के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं उत्पाद का विपणन के संबंध में जानकारी दिए। एन आर के चंद्रवंशी उपायुक्त सहकारिता ने बताया की छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियां के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज उत्पाद क्रय करने से मार्केट रेगुलेशन का कार्य हुआ है। विशेषकर ट्राइबल क्षेत्र में वनोपज संग्राहक उचित मूल्य प्राप्त कर रहे हैएवं उनके जीवन स्तर में आर्थिक सामाजिक रूप से सुधार हो रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने प्रसंस्करण केंद्र का भ्रमण कर समस्त उत्पादों के प्रसंस्करण की गतिविधियों का अवलोकन किए।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार साहू प्रशिक्षक राज्य सहकारी संघ ने किया एवं आभार प्रदर्शन सुमित डडसेना सहकारिता विस्तार अधिकारी ने किया साथ ही कार्यक्रम के अंत में ग्रुप लीडर बूसरा बानो ने भ्रमण कार्यक्रम आयोजन में सम्मिलित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Chhattisgarh