रायपुर ( अमर छत्तीसगढ़) 19 जुलाई। राज्य शासन के सचिव मुकेश बंसल ने आज जारी आदेश के तहत आईएएस श्यामलाल धावड़े आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक छग बेवरेजेस कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
आईएएस डोमन सिंह अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त सरगुजा संभाग को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर के पद पर पदस्थ करता है। आईएएस विनीत नंदनवार को छग बेवरेजेस कार्पोरेशन को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर तथा आईएएस अभिषेक अग्रवाल को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन को अस्थाई रुप से आगामी आदेश पर्यन्त उपसचिव मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।
वहीं दुसरी ओर राज्य शासन गृह विभाग ने आज जारी आदेश में आईपीएस डॉ. लाल उमेेंद सिंह को नई पद स्थापना के तहत मुख्यमंत्री सुरक्षा पुलिस अधीक्षक, राजेश अग्रवाल आईपीएस को नवीन पद स्थापना के तहत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज तथा प्रफुल्ल ठाकुर को नई पद स्थापना के तहत सेनानी 4 वीं वाहिनी छ.स.बल माना कैंप किया गया है।