कजाकिस्तान में आयोजित 11वी विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता …. गोल्ड मेडलिस्ट शीतलेश पटेल का ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया गया सम्मान

कजाकिस्तान में आयोजित 11वी विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता …. गोल्ड मेडलिस्ट शीतलेश पटेल का ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया गया सम्मान


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 जुलाई ।- कजाकिस्तान में दिनांक 15 जुलाई से 19 जुलाई तक आयोजित 11वी विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनांदगांव के सपूत शीतलेश कुमार पटेल जिन्होंने इस प्रतियोगिता को जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया ।

उनका आज राजनांदगांव आगमन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया । भ्राता शीतलेश जी विजय श्री हासिल कर दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से राजनांदगांव पहुंचे स्टेशन से सीधे बैंड बाजा के साथ लालबाग स्थित ब्रह्माकुमारीज आश्रम पहुंचे जहां उनका सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था ।

इस अवसर पर उपस्थित सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने उनका तिलक लगाकर साल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया । दीदी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि शीतलेश भाई ने कजाकिस्तान में विजय श्री हासिल कर विश्व में भारत का नाम रोशन किया है ।

यह हम सभी राजनांदगांव वासियों के लिए अत्यंत गौरव की बात है । इसके बाद शीतलेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं राजयोग का अभ्यास करता हूं इसलिए परमपिता परमात्मा शिव के असीम कृपा से ये विजय श्री हासिल हुई है । साथ ही पुष्पा दीदी जी का आशीर्वाद आश्रम में रहने वाली ब्रह्माकुमारी बहनों एवं भाईयों की शुभभावनावो का ये प्रतिफल है ।

इसके लिए मैं इन सबका धन्यवाद करता हूं । साथ ही मेरे शिक्षकों का जिन्होंने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है उनका भी धन्यवाद है । इस अवसर पर शीतलेश भाई के कोच भ्राता अमित अजवानी , दल्ली राजहरा से पधारे हरिनाथ, रामेश्वर, मनीष गौतम सहित उनके अनेक साथीगण उपस्थित थे । साथ ही ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन, रंभा बहन , चंदा बहन, सुनंदा बहन, पूजा बहन, माहेश्वरी बहन, लोकिता बहन, ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी, अर्जुन, दयाराम, मुकेश, हिंदू जागरण मंच के संयोजक आदर्श राजपूत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।

ब्रह्माकुमार झालम भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा रामेश्वर ने आभार प्रदर्शन किया ।

Chhattisgarh