राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 जुलाई ।- विगत 8 वर्षों से समाजसेवा और पत्रकारिता को साथ लेकर चलने वाली निकहत परवीन ने भारती यूनिवर्सिटी दुर्ग में PGDJMC- पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा एंड मास कमयूनिकेशन की डिग्री में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वर्तमान में दिव्यांग बच्चों की संस्था आस्था मूक बधिर शाला में सहसचिव पद पर रहकर सेवा कार्य कर रहीं निकहत परवीन खान ने पत्रकारिता जगत में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना हर जगह श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
कई वर्षों के अंतराल के बाद उसने पढ़ाई प्रारंभ की और अपनी लगन और मेहनत के चलते 80.4% अंक प्राप्त कर पोस्ट ग्रेजुएशन एंड मास कॉम्युनिकेशन की डिग्री हासिल कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान का गौरव प्राप्त किया। उनका पत्रकारिता में एंकरिंग के श्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते कई सामाजिक संस्थाओं एवं प्रशासन के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अपनी बेबाकी और शानदार न्यूज़ एंकरिंग का प्रदर्शन करने वाली निकहत परवीन ने सभी धर्म सम्प्रदाय के प्रेरणादायक, समाचारों को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रकाशित करने का काम किया जिसमें सभी समाज में जागरूकता लाई जा सके।
सदभाव, भाईचारा, कल्याणकारी एवं जागरूकता अभियान में अमूल चूक योगदान देने वाली निकहत ने कोरोना काल मे एडिशनल एस. पी. सुरेशा चौबे के साथ राजनांदगांव की सभी कॉलोनियों में जा कर जागरूकता अभियान में सहभागी रहीं हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान ‘निजात’ ,महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभिव्यक्ति, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जैसे अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रहीं हैं। अपनी गायकी, और न्यूज़ एंकरिंग में मशहूर समाजसेविका निकहत परवीन को शुभचिंतकों के द्वारा बधाई प्रेषित।