वेतनभोगी के उम्मीदों पर खरा बजट – कमल किशोर साहू

वेतनभोगी के उम्मीदों पर खरा बजट – कमल किशोर साहू


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 24 जुलाई। कमल किशोर साहू पूर्व अध्यक्ष, टैक्स बार एसोसिएशन राजनांदगांव ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्धारा पेश किये गए बजट के बारे में कहा कि वेतनभोगियो के उम्मीदों पर खरा उतरते हुये नई टैक्स व्यवस्था में मानक कटोैती को 50,000/ से बढ़ाकर 75,000/- तथा आयकर की सीमा को रू 7 लाख तक आय कर मुक्त है इस प्रकार कुल 7.75 लाख रू तक आय पर टैक्स शून्य है।

साथ ही टैक्स स्लैब में परिवर्तन कर शून्य से 3 लाख पर निरंक, 3 से 7 लाख पर 5%  7 लाख से 10 लाख पर 10%, 10 लाख से 12 लाख पर 15%, 12 लाख से 15 लाख पर 20%, 15 लाख से अधिक पर 30% की दर से टैक्स देय होगा। इस प्रकार वेतनभोगी कर्मचारी को 17,500/- टैक्स बचत होगा।  

Chhattisgarh