पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह थाना तखतपुर का वार्षिक निरीक्षण….वर्दी सही नहीं पाये जाने पर कर्मचारियों को किया गया दण्डित

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह थाना तखतपुर का वार्षिक निरीक्षण….वर्दी सही नहीं पाये जाने पर कर्मचारियों को किया गया दण्डित

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 25 जुलाई। पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह,  द्वारा जिले के थाना तखतपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना स्टाफ द्वारा सलामी के उपरांत पुलिस बल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया । इस निरीक्षण में उत्तम वर्दी धारण करने वाले आर. 503 सुरेन्द्र डहरिया, आर. 220 रवि श्रीवास, आर. 1433 संतोष पोर्त, आर. 1394 हरीश यादव, आर. 685 आकाश निषाद, आर. 412 प्रकाश सिंह राजपूत, आर. 191 आशीष वस्त्रकार, आनर. 919 दिनेश पटेल को पुररूस्कृत किया गया तथा वर्दी सही नहीं पाये जाने पर कर्मचारियों को दण्डित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्टाफ की सभा लेकर उन्हें प्रतिदिन अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। पुलिस की कार्यवाहियों के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में साइबर क्राईम, यातायात, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जन जागरूकता करने की समझाईश दी गई।

थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिये गये। साथ ही गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों की नियमित चेकिंग व उनकी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन कर वर्गीकरण के निर्देश दिये गये। थाने में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रार्थीगण की समस्यायें गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया। 
    वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय उपस्थित थीं।
Chhattisgarh