बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 30 जुलाई।
आज दिनांक 30.07.2024 को श्री रामगोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा जिला बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में परेड कमाण्डर कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज को सलामी दिया गया, सलामी उपरांत पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा परेड एवं शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया गया।
निरीक्षण उपरांत रक्षित केन्द्र बेमेतरा में दरबार लगाया जाकर अधिकारी/कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत होकर शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया, व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। परेड एवं दरबार के उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में श्री रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं श्रीमति ज्योति सिंह अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा की उपस्थिति में जिले के समस्त अधिकारी एवं थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों का मीटिंग लिया गया।
मीटिंग में थानो में लंबित अपराधों, मर्ग, गुम इंसान का शीघ्र निराकरण करने एवं थाना क्षेत्रों के अवैध अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकियों में आने वाले प्रार्थियों/आवेदको के साथ सदव्यवहार करते हुये उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्रीमति कौशिल्या साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात कमलनारायण शर्मा, प्रभारी रक्षित निरीक्षक कृष्णकांत सिंह सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहें।