बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 31 जुलाई।
शादीशुदा युवक द्वारा युवती को प्रेमजाल में फंसाकर आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
आरोपी
गोलू उर्फ रामकुमार पिता पुरषोत्तम दिवाकर उम्र 24 साल निवासी सुलौनी थाना पचपेड़ी
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पचपेड़ी निवासी मृतिका द्वारा चूहा मार जहर सेवन कर आत्महत्या करने की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।मामले में पीएम रिपोर्ट एवं fsl रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की मौत चूहा मार जहर सेवन करने की पुष्टि होने एवं गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी गोलू उर्फ रामकुमार उर्फ करण उर्फ अनिल दिवाकर पिता पुरषोत्तम दिवाकर 24 साल निवासी सुलौनी के विरुद्ध आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 205/24 धारा 306 भादवि का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना पता साजी की जा रही थी ।आरोपी घटना बाद से ऊटी फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं डीएसपी मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में गंभीर अपराध के मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना से टीम तैयार कर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
इस कार्यवाही में SI ओमप्रकाश कुर्रे,ASI सहेत्तर कुर्रे, आर छत्रपाल डहरिया, हरिशंकर चंद्र का विशेष योगदान रहा.