धन गुरु नानक दरबार में सिंधी भाषा के बढ़ाने के लिए सिंधी फिल्म के फोल्डर का विमोचन

धन गुरु नानक दरबार में सिंधी भाषा के बढ़ाने के लिए सिंधी फिल्म के फोल्डर का विमोचन

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 3 अगस्त । सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग साहब दरबार में सिंधी भाषा को बढ़ाने के लिए सिंधी फिल्म ” देवालों ” के फोल्डर का विमोचन किया गया ।

इस अवसर पर सेवादारी डॉक्टर हेमंत कलवानी ने बताया कि यह फिल्म पारिवारिक ,शिक्षाप्रद, नवयुवकों द्वारा की गई गलतियां के दुष्परिणामों से परिवार को कैसे नुकसान होता है यह दर्शाया गया एवं बचने की सलाह दी गई है । यह सिंधी फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है ।

उसके बाद भाई साहब मूलचंद नरवानी ने विश्व कल्याण के लिए अरदास किया, राजकुमार मनसुखानी ने समाज से ज्यादा ज्यादा लोगों को इस फिल्म को देखने का आग्रह किया इस पूरे कार्यक्रम में प्रमुख सेवादार मूलचंद नरवानी सोनू लालचंदानी , डा.हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, हरिकिशन गंगवानी नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, , राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, रमेश नरवानी नरेश मेहरचंदनी, भोजराज नरवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी ,विकास बजाज, अनीता नारवानी, श्रीमती ज्योति हिंदूजा ,पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक मखीजा, राखी लदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी, रमेश भागवानी , डा. हुंदलदास सोमनानी, मुरली कुकरेजा, अविनाश हिंदूजा एवं अन्य उपस्थित थे

Chhattisgarh