साप्ताहिक जाप डॉ केतन शाह के यहां संपन्न

साप्ताहिक जाप डॉ केतन शाह के यहां संपन्न

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 5 अगस्त। जैन श्रीसघ शंकर नगर द्वारा प्रत्येक रविवर को अलग अलग श्रावक के यहाँ नवकार जाप का कार्यक्रम किया जाता है ।

इसी कड़ी में रविवर 04 अगस्त को सामूहिक जाप डॉ केतन शाह (अरिहंत हॉस्पिटल) दुबे कॉलोनी मोवा के निवास स्थान में संपन्न हुआ । संघ के श्रावक श्राविका बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

Chhattisgarh