संकुल लुकुपाली में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

संकुल लुकुपाली में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

बागबाहरा (अमर छत्तीसगढ) 7 अगस्त।
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल केन्द्र लुकुपाली में 06 अगस्त 2024 को समस्त विद्यालय के पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं जिसमे प्रमुख रूप से मेरा कोना, छात्र छात्राओं की दिनचर्या, उनकी अकादमिक प्रगति, डिजिटल शिक्षा, पालकों की भूमिका आदि विषयों पर पालक एवं शिक्षक में परस्पर चर्चा परिचर्चा की गयी।


संकुल प्रभारी प्राचार्य हीरासिंग नायक द्वारा कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी के नामांकन ठहराव एवं नियमित उपस्थिति एवं शिक्षा में किये जा रहे नवाचार की जानकारी दी गयी । आज के बैठक के प्रमुख 12 बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उस पर अमल करने की बात कही।

नितिन जैन शिक्षाविद के द्वारा कोमाखान क्षेत्र में बच्चों की शैक्षणिक एवं समग्र विकास हेतु सेमीनार आयोजित करने की घोषणा की गयी ।आशीष वाकड़े सरपंच प्रतिनिधि ने संकुल अन्तर्गत एकल शिक्षकीय शालाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शासन की योजनाओं को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के निरीक्षण अधिकारी राजेश कौशिक कृषि विस्तार अधिकारी बागबाहरा ने बच्चों के शैक्षणिक विकास में पालक एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए डिजीटल शिक्षा को बच्चों के सर्वांगीण विकास में कैसे शामिल किया जाय इस पर जोर दिया साथ ही उन्होंने न्योता भोज के लिए संकुल के प्रत्येक विद्यालय को 2000 रुपए की राशि व्यक्तिगत तौर पे देने की बात कही जिसे सभी ने सराहा।

मीना चन्द्राकर शिक्षक ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा में शासकीय योजनाओं को विस्तार से बताया ।इस चर्चा परिचर्चा में पालकों की ओर से भीमा साहू,पंकज जैन,भारती टंडन,मोतीलाल पांड़े केवलसिंह ठाकुर,सुरेन्द्र साहू,विशाल ठाकुर,नरेंद्र पटेल,राजू जैन आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन देवानंद वेदव्यास एवं सत्य कुमार ठाकुर ने किया ।गैंदलाल यादव संकुल समन्वयक ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताते हुए आभार व्यक्त किया ।


कार्यक्रम में उप प्राचार्य अनिरुद्ध साहू,प्रधानपाठक रविन्द्र राज सिंह ठाकुर, नंदलाल यादव, पंचराम पांड़े, सुरेश कुमार सेन, सूखराम मिर्धा,यशवंत यादव, शीतल बघेल, विमला पटेल, गीता साहू, पुष्पलता सोनकर ,मंजू चन्द्राकर, अर्चना सेन, ललिता चन्द्राकर, लाखेश्वरी वर्मा, टीकेश्वरी मोंगरे, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक, पालक गण वाजिद खान, खेमराज मानिकपुरी,अनेश्वर पटेल, परमानंद वस्त्रकार,याकूब खान पाशा, मुकेश सिन्हा, हिरेन्द्र उपाध्याय आदि पालक शिक्षाविद उपस्थित थे।

Chhattisgarh