सिलीगुडी चातुर्मास 2024…. प्रवचन में मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने लोगस्य पाठ के विषय पर श्रावको को जानकारी प्रदान की

सिलीगुडी चातुर्मास 2024…. प्रवचन में मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने लोगस्य पाठ के विषय पर श्रावको को जानकारी प्रदान की

सिलीगुडी (अमर छत्तीसगढ) 8 अगस्त।

प्रवचन में मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने कल से लोगस्य पाठ के विषय पर श्रावको को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया के यह पाठ 24 तीर्थंकरों की स्तूति है एवम हर श्लोक का अलग अलग महत्व है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी करके इसका ध्यान करना चाहिए।

लोगस्य अंतर्मन के और मनोयोग के साथ करना चाहिए, अलग अलग दिनों में कितनी दफा लोगस्य की स्तूति करनी चाहिए सभी बातों को मुनिश्री ने श्रावको को बताया। इससे पूर्व मुनिश्री पदमकुमारजी ने एक गीतिका का संगान किया और प्रेरणादायक कहानी को निरन्तर बताते हुवे उसकी व्यख्या प्रदान की मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

समाचार प्रदाता:-मदन संचेती

Chhattisgarh