हाथी के हमले से ग्रामीणों की आसमायिक मौत

हाथी के हमले से ग्रामीणों की आसमायिक मौत

बगीचा(अमर छत्तीसगढ) 10 अगस्त। थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 गम्हरिया में हाथी के हमले से घटित घटना पर अनुजन जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।

श्री साय ने घटना में आसमायिक मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुवे परिजनों को इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने का कामना ईश्वर से करते हुवे वन अमला को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को शासन कि तरफ से हर संभव मदद कि जाये और साथ ही जल्द ही हाथी से बचाव और सुरक्षा संबंधी व्यापक कदम उठाएं और मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाला सहायता राशि उपलब्ध कराएं।

जशपुर जिले के तपकरा और बगीचा क्षेत्र में हो रही घटना को सवेदनशीलता से लेते हुए साय ने वन विभाग को निर्देशित भी किया है कि ग्रामीणों की सुरक्षा और बचाव के लिए ठोस कदम उठा हाथी के लोकेशन पर नजर रखें और लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को साझा कर सतर्क रहने मुनादी भी समय समय पर कराते रहें। जिस भी क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है उस जगह की समुचित जानकारी वन रक्षक समिति सहित वन विभाग की अन्य समितियों के माध्यम से समय रहते ग्रामीणों तक पहुंचे।

इससे बचने टॉर्च धवनी यंत्रों मशाल सहित अन्य संसाधनों का उपयोग करें। वन अमला और ग्रामीणों के सामंजस्य से हाथी को ग्रामों में प्रवेश करने पर भगा पाने में सफलता मिल सकता है क्षेत्र में लगातार हो रहे जन धन को बचाया जा सके।

Chhattisgarh