रत्नत्रयी वर्षावास के अंतर्गत मनाया गया परमात्मा नेमिनाथ भगवान का पंच कल्याणक महोत्सव

रत्नत्रयी वर्षावास के अंतर्गत मनाया गया परमात्मा नेमिनाथ भगवान का पंच कल्याणक महोत्सव

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 11 अगस्त। नगर में रत्नत्रयी वर्षावास के अंतर्गत नवकार भवन में रविवार 11अगस्त को परमात्मा नेमीनाथ का च्यवन, जन्म से लेकर पंच कल्याणक महोत्सव साध्वी दर्शन प्रभा जी एवं अन्य साध्वी जी के सानिध्य मंडल के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाया गया

कार्यक्रम के अंतर्गत परमात्मा का मेरू शिखर पर विभिन्न औषधियों से अद्भुत अभिषेक अलग अलग इंद्रो ने किया।सर्वप्रथम अभिषेक का लाभ मांगीलालजी लक्ष्मीलाल जी गौतमचंदजी टाटिया परिवार ने लिया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री वासुपूज्य महिला मंडल एवम जिनकुशल बहुमंडल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से नवकार मंत्र पर नृत्य, माता शिवादेवी को आए 14 स्वप्नों का प्रस्तुतिकरण,इंद्र का आसन कम्पायमान होना,56 दिक्कुमारियो का नृत्य,परमात्मा की बारात, पशुओं को बाड़े से मुक्त करना,राजुल का विलाप करना तथा छःकायके जीवो का विलाप प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी,जिसका सभा में उपस्थित सभी लोगो ने समय समय पर करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट एवम रत्नत्रयी वर्षावास समिति की तरफ से पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान नवकार भवन का परिसर श्रावक एवम श्राविकाओं से खचाखच भरा था।सभी ने मुक्त कंठ से सभी की भूरी भूरी अनुमोदना की।

चातुर्मास समिति की तरफ से सभी के गौतम प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने लाभ लिया।


चातुर्मास समिति के सभी पदाधिकारी ने आयोजित होने वाले संपूर्ण कार्यक्रमों में जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से उपस्थिति का आग्रह किया है प्रतिदिन प्रवचन दोपहर को महिलाओं की धार्मिक क्लास और संध्याकालीन प्रतिक्रमण के साथ-साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नवकार भवन दुर्ग में लगातार चल रहा है

Chhattisgarh