राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के मोहला थाना अंतर्गत आने वाले गहन नक्सल क्षेत्र ग्राम परेवा व परेवाडीह के पहाड़ी में आज डिप्टी कमांडर जगमोहन सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं आईबीपीटी की संयुक्त पार्टी ने जो कि भोज टोला कैंप से निकली थी। सर्चिंग के दौरान डंप में बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामाग्री व दैनिक उपयोग की वस्तु एवं नक्सली साहित्य बरामद किया है।
मोहला पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि को ही डिप्टी कमांडर जगमोहन सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी के संयुक्त पार्टी ने गस्त के दरम्यान परेवा एवं परेवाडीह के जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप किये गये भारी मात्रा में जप्त किये सामानों में एसआईएमएम मोटार, बट प्लेट, एटोनेटर, 12बोर खाली खोखा, चाकू, वायर, रिकॉल स्प्रींग, बैटरी, रायफल, बड़ी जैकेट, जूता, बैग, चप्पल, चांवल, नक्सली साहित्य इत्यादि बरामद किया है। अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज करते हुए नक्सलियों को पुलिस ढूंढ रही है।