राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 अगस्त । हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान राजनांदगांव द्वारा बसंतपुर प्रशिक्षण केंद्र में तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशाल रैली भी निकाली गई तथा मोहल्लेवासी लोगो को तिरंगा झंडा बांटा गया ।
इसके पहले प्रशिक्षण भवन में आयोजित कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक झालम सिंह ने तिरंगे झंडे के महत्व पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्माकुमारी रंभा बहन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम शारीरिक रूप से स्वतंत्र तो हो गए लेकिन मानसिक रूप से माया के आज भी गुलाम है ।
परमात्मा शिव के द्वारा सिखाए गए राजयोग का अभ्यास करके हम माया के गुलामी से मुक्त हो सकते है । इस अवसर पर सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया । कार्यक्रम में बी के टोमिन बहन जी भागवत कुंभकार ओंकार प्रसाद पार्वती यादव सहित 60 लाभार्थी उपस्थित थे ।