गौ रक्षा को लेकर कांग्रेस का गौ-सत्याग्रह जंगी प्रदर्शन 16 को – भागवत साहू

गौ रक्षा को लेकर कांग्रेस का गौ-सत्याग्रह जंगी प्रदर्शन 16 को – भागवत साहू

सत्ताधारी भाजपा पर गौ संरक्षण के लिए ध्यान नहीं देने का आरोप

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 14 अगस्त। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में 16 अगस्त को गौ- सत्याग्रह किया जाएगा। इसी के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन भी किया जाएगा। श्री साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नित भाजपा सरकार पर गौ संरक्षण की दिशा में काम नहीं करने प्रदेश की जनता को संरक्षण अभ्यारण योजना के नाम पर झूठा आश्वासन देने तथा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की “गोधन न्याय योजना” को बंद करके जनता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
श्री साहू ने आगे कहा कि राज्य की भाजपा सरकार गोधन न्याय योजना बंद करके गोवंशीय पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया है। प्रदेशभर में हो रही गायों की मौत तथा खुले मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है। जहां किसान खुली चराई से परेशान हैं, वहीं भाजपा सरकार गाय-भैसों के साथ जनता को सड़कों पर बेमौत मरने के लिए मजबूर कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार की इस असंवेदनशील कार्यवाही के खिलाफ 16 अगस्त 2024 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों में गौ-सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। गौ-सत्याग्रह खुले में घुम रहे मवेशी / पशुओं (गाय-भैंस) को साथ लेकर प्रदेश के सभी जिला कार्यालय तथा ब्लाक मुख्यालयों में अनुविभागीय कार्यालय (एसडीएम) / जनपद/तहसील कार्यालयों के समक्ष जंगी-प्रदर्शन कर छोड़ा जाएगा। स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों, सांसद प्रत्याशी, विधायक / पूर्व प्रत्याशी / पूर्व विधायकों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्र

Chhattisgarh