राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 15 अगस्त। अज़ीज़ पब्लिक स्कूल, इंदामारा ने इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण, इन्वेस्टचर समारोह, एवं स्काउट गाइड ड्रिल परेड का आयोजन किया। इस खास मौके पर स्कूल निदेशक श्रीमती तनाज़ अज़ीज़, मेंटर श्रीमती फ़र्ज़ाना मैडम, और प्रिंसिपल सचिन पाल सिंह ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह का शुभारंभ स्कूल निदेशक श्रीमती तनाज़ अज़ीज़ द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी और मार्च पास्ट करते हुए देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
इसके बाद स्काउट और गाइड द्वारा एक प्रभावशाली ड्रिल परेड का आयोजन किया गया, जिसे शाला नायक (हेड बॉय) जुबैर मेमन और शाला नायिका (हेड गर्ल) विभूति भटनागर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस परेड का अनुकरण अकाश क्लब, अग्नि क्लब, पृथ्वी क्लब, जल क्लब, और वायु क्लब ने किया, जो अपने संगठित प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
इन्वेस्टचर समारोह में विद्यालय के शाला नायक, शाला नायिका, असिस्टेंट शाला नायक, और असिस्टेंट शाला नायिका के पदों पर चयनित छात्रों को बैच और स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेंटर श्रीमती फ़र्ज़ाना मैडम ने छात्रों को उनके नेतृत्व कौशल और समर्पण के लिए बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन, समर्पण, और नेतृत्व की जिम्मेदारियों को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह समारोह छात्रों के जीवन में नए दायित्वों का आरंभ है, जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगा।
समारोह का समापन राष्ट्रगान और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे और इस महत्वपूर्ण दिवस को और भी विशेष बनाने में अपना योगदान दिया।