BJS  संस्थापक शांतिलाल मुथा के जन्मदिन पर महिला शाखा द्वारा रक्तदान शिविर….. फनेन्द्र जैन ने किया 122वां रक्त दान

BJS संस्थापक शांतिलाल मुथा के जन्मदिन पर महिला शाखा द्वारा रक्तदान शिविर….. फनेन्द्र जैन ने किया 122वां रक्त दान


राजनांदगाव(अमर छत्तीसगढ) 16 अगस्त। फन टू फिट फिटनेस जिम के चतुर्थ वर्षगाठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे रक्तवीरो ने 47यूनिट रक्त समर्पन किया फन 2फिट फिटनेस जिम के संचालक जय देवराम पटेल ने सभी को धन्यवाद दिया l
भारतीय जैन संगठना के संस्थापक शांतिलाल मुथा के 15अगस्त को जन्म दिन के उपलक्ष्य मे श्रीमति वर्षा बाफना ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आशा सेठिया, मीना गोलछा, शांता कोटड़िया, ममता पारख ने रक्त दान महायज्ञ मे भाग लिया ।
रक्त मित्र फनेन्द्र जैन ने राजनंदगाव से रायपुर जाकर अपना 122वां रक्त दान किया एव्ं सभी रक्तवीरो का उत्साह वर्धन किया। रक्त दान महादान मे महिलाओ ने भी अपना योगदान दिया ।


श्रीमती वर्षा बाफना, भविका पटेल, छाया पटेल, पलक पटेल, दिव्य पटेल, राकेश साहू , गुलरेज खान, पुरषोत्तम पटेल, सिद्धेश्वर, किशोर ,अविनाश साहू, हरेश पटेल, मिराल पटेल, मयंक, ओमकार राजपूत, चिराग चौड़ा, दोमेश देवांगन, सैयम नखत, विशाल पटेल, निकेश बैपारी, मयंक पटेल, आयुष गुप्ता, संदीप टांक, पलक पटेल, सगर पटेल, दीपक वर्मा,जीतू

कुमार यादव, मानवेंद्र वर्मा, अनिल पटेल, शौर्य पटेल, रौनक पटेल, उज्ज्वल पटेल,रचित यादव ,चिंतन पटेल, पंकज साहू, नवीनेश पटेल,प्रशांत पटेल, आर्यन वासनिक, गौरव बवानकर सहित 47 यूनिट रक्तदान हुआ। नांदगाव ब्लड सेंटर राजनांदगाव का सहयोग प्राप्त हुआ ऐसे अवसर पर हम उम्मीद करते है ।आपका सहयोग हमें हमेशा मिलता रहे।हर घर रक्त दाता घर घर रक्तदान जिला राज वीर संगठन संघ का अभियान मे सहयोग देने सभी रक्त वीरो को साधुवाद एव्ं फन टू फिट फिटनेश जिम के चतुर्थ साल गिरह की हार्दिक बधाई

Chhattisgarh