(डॉ सीएल जैन सोना)
राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) नगर पालिक निगम में वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद चुनाव के लिए कल सुबह मतदान होना है। कुल मतदाता महिला पुरूष 4889 है। जिन्हें ठाकुर प्यारे स्कूल परिसर में बनाये गये पांच मतदान केन्द्रों में मत देना है। भाजपा का कई पुराना कब्जे वाले तुलसीपुर के पार्षद चुनाव मेें कांग्रेस जो कि शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, नगरीय निकाय के लिए किये जा रहे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने तत्पर है।
कांग्रेस इस बार भाजपा के गढ़ में सेंध मार के लिए तत्पर है। जहां तुलसीपुर वार्ड के मतदाता कहते हैं कि चंद्रकला की जीत सुनिश्चित है। भाजपा ने भी नई प्रत्याशी सरिता सिन्हा को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने चर्चा में कहा कि वार्डवासी सरकार की योजनाओं से अलग नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन काफी मतों से विजयी होंगी, वहीं प्रजापिता ब्राम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े चंद्रकला के जीजा व संजीव देवांगन ने कहा वे किसी पार्टी से नहीं है लेकिन चंद्रकला की जीत सुनिश्चित करने पिछले तीन दिनों से यहीं है। वहीं निगम अध्यक्ष गिरीश देवंागन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के नेतृत्व में विशाल रैली निकली। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक शानदार प्रस्तुति बताई जा रही है।
काग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला यादव ने चर्चा में बताया कि उनके लिए टिकट तुलसीपुर के मतदाताओं ने ही लाई है। चुनाव लड़ रहे हैं। जीत भी सुनिश्चित होगी। वार्ड विकास में वे शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों के साथ ही वार्ड में सफाई सुविधा व अन्य सुविधाओं को लेकर तत्पर रहेंगे।
कल वार्ड नं. 17 तुलसीपुर में पार्षद चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर कांग्रेस व उनकी टीम के साथ नगर निगम के पार्षद इत्यादि भी चुनाव प्रचार में दिख रहे हैं। प्रचार के लिए अन्य क्षेत्रों से भी जो लोग आये थे मतदाताओं से संपर्क के बाद लौट गये हैं। यह वार्ड भाजपा नेत्री पूर्व पार्षद शोभा सोनी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। प्रतिष्ठापूर्ण इस चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश देवागन व कई वरिष्ठ नेता कल विशाल रैली में भाग लिये। श्री देवांगन स्वयं मतदाताओं के साथ ही स्वजातीय लोगों से भी चर्चा की। पिछले दो दिनों से उनके भाई संजीव देवांगन भी अपनी टीम के साथ यहां दिख रहे हैं।
संजीव देवांगन ने अमर छत्तीसगढ़ से चर्चा में कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से संपर्क व आस्था नहीं रखते लेकिन ब्राम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान से जुड़े हुए है। परिजन व परिवार की महिला चुनाव लड़ रही है। तो वे पिछले दो दिनों से यहीं रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में असंतोष की स्थिति न रहे तथा पार्टीजन चंद्रकला देवांगन को जीताने के लिए तत्पर रहे। इस दिशा में पहल कर रहे है। संजीव देवांगन का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों में हम जीत की ओर पूरी तरह से अग्रसर है।
संजीव देवांगन ने अमर छत्तीसगढ़ से कहा मतदाताओं का रूझान 75 प्रतिशत तक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस गढ़ को भेदने में चंद्रकला सफल होगी तथा कहा कि कुछ पार्टीजनों में चुनाव प्रचार को लेकर उत्साह में कमी दिखी। यह अब दुर हो गया है तथा पार्टीजन वार्डों में घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड में कुछ शिकायत, समस्या, सफाई व अन्य को लेकर दिख रही है। उसका हल भी चुनाव के बाद निकलेगा। नगर निगम में तथा प्रदेश में कांग्रेस का बहुमत है। विकास से इस वार्ड को भी लगातार लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा भी अपने प्रयास में लगी है। उन्होंने कहा कि गिरीश देवांगन भी 16 दिसंबर की विशाल रैली में भाग ले चुके हैं। मतदाताओं में पार्टीजनों में उत्साह है। हम जीत की ओर अग्रसर है।
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन ने अमर छत्तीसगढ़ डॉट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि तुलसीपुर के मतदाताओं ने मुझे टिकट दिलाई है। जीत भी दिलायेंगे। मैं वर्षों से जरूरतमंदों, वार्डवासियों से संपर्क में रही हूं। मतदाता भी मुझे अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करने में पिछे नहीं रहेंगे। वरिष्ठ पार्टीजनों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने वार्डवासियों से कल मतदान की अपील की है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता छग खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने सांध्य दैनिक डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी विकास व जनहित के योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रसर है। राजनांदगांव तुलसीपुर वार्ड में पार्षद चुनाव को लेकर चंद्रकला देवांगन के पक्ष में पूरी तरह से माहौल है। भाजपा के गढ़ में सेंधमारी की दिशा में कांग्रेस पिछे नहीं है।
कुछ मतदाताओं ने अमर छत्तीसगढ़ डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि चंद्रकला उनके दुख सुख में तत्पर रही है। कोरोना काल में भी वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विशेषकर निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के सहयोग से मरीजों को रायपुर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रणी रही है। मतदाता उन्हें नजदीक से जानते हैं। आज चंद्रकला वार्डों में मतदाताओं के घर घर पहुंच रही थी। पार्टीजन भी दिख रहे हैं। कांग्रेस के लिए यह वार्ड जितना, जहां प्रतिष्ठापूर्ण है वहीं भाजपा भी संगठन व वार्ड के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में लगी है तथा अपने वार्ड को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा को पार्टी से निलंबित करने के आदेश निर्देश का सोशल मीडिया व अखबारों में प्रकाशन होने के बाद उनका निलंबन रोका गया है। आंंतरिक स्थिति प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा की चाहे जो भी हो लेकिन सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी सक्रिय दिख रहे हैं तथा पार्टीजनों को चर्चाओंं के अनुसार मार्गदर्शन दे रहे हैं।