बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 20 अगस्त।
वरिष्ठ आरक्षकों को 3 वर्ष की कम सजा वाले अपराधों के विवेचना के संबंध में दिनांक 20.08.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हाॅल में दिया जा रहा है। 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ।
राज्य शासन द्वारा दिनांक 28.06.2024 को जारी अधिसूचना में जिसमें 03 वर्ष की कम सजा वाले विवेचना हेतु वरिष्ठ आरक्षकों को दिया गया, विवेचना करने का अधिकार, इस आदेश के तारतम्य में प्रशिक्षण हेतु जिला बेमेतरा से कुल वरिष्ठ आरक्षकों 301 को योग्य पाया गया जिसके प्रशिक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में दिनांक 20.08.2024 से दिनांक 24.08.2024 को रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा द्वारा 05 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ आरक्षक पुलिस जवानों को संबोधित करते हुये शासन द्वारा 03 वर्ष की कम सजा वाले विवेचना करने वाले पुलिस जवानों को पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों पालन करने धारा को अच्छी तरह से पढ़ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज करते समय अच्छे पढ़ने एवं घटना स्थल का नजरी नक्षा तैयार करने, आडियो ग्राफी, विडियो ग्राफी करने साक्षियों की सूची तैयार करने इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदाय करते हुये अपना कार्य पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करने जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विष्वास की भावना पैदा हो और पुलिस को अपना मित्र समझे, आमजन से सदभावना पूर्वक व्यवहार करने हेतु कहां गया।
इस अवसर पर श्रीमति ज्योति सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा द्वारा अपने संबोधन में वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना में कार्य करने हेतु उत्साहित किया गया है और सभी को शुभकामना दी। इस अवसर पर श्रीमति ज्योति सिंह, मनोज तिर्की पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा, राजेश कुमार झा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) निरीक्षक संतोषी ग्रेस थाना अजाक, महिला सेल प्रभारी, उप निरीक्षक दुलेष्वर चंद्रवंशी थाना प्रभारी दाढ़ी द्वारा थाना/चौकी कार्यालयों से आये वरिष्ठ आरक्षकों को प्रषिक्षण दिया गया ।