जैन दादाबाड़ी पंडरिया में 31 दिवसीय दादा गुरुदेव इकतिसा ज़ाप का आयोजन भक्तिभावना में संपन्न

जैन दादाबाड़ी पंडरिया में 31 दिवसीय दादा गुरुदेव इकतिसा ज़ाप का आयोजन भक्तिभावना में संपन्न

पंडरिया(अमर छत्तीसगढ) 21 अगस्त। जैन दादाबाड़ी पंडरिया में श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट पंडरिया द्वारा समाज के सहयोग से दिनांक 21/07/24 से 20/08/24 तक श्री संघ के सभी श्रावक श्रविकाओ की उपस्थिति में दादा गुरुदेव इकतिसा जाप का आयोजन किया गया।

इकतिसा ज़ाप प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक किया जाता था जिसने,जाप के बाद गुरु भक्ति,आरती,मंगल दीपक किया जाता था,जिसमें समाज के लगभग सभी की उपस्थिति से उत्साह बना रहता था I

गुरु भक्ति स्वरूप समाज की लगभग 10 बच्चो ने गवली बनाकर लाभ लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार सुश्री सौम्या लोढ़ा, द्वितीय पुरस्कार-सुश्री नेहा बँगानी एवं सुश्री दिव्या लोढ़ा तथा तृतीय पुरस्कार- सुश्री रुची लोढ़ा को प्राप्त हुआ।

अंत में समापन अवसर पर बँफर ड्रा द्वारा प्रथम पुरस्कार श्रेयांश लोढ़ा को दादा गुरुदेव की मूर्ति, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती नेहा लोढ़ा को पार्श्वनाथ दादा की मूर्ति, तृतीय पुरस्कार श्रीमती इंद्रा देवी डाकलिया को भगवान महावीर स्वामी जी की मूर्ति प्रदान की गई। इसके अलावा समाज के अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये गये ।

इक्तिसा ज़ाप में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश जैन, उपाध्यक्ष पम्मी बँगानी, भीखमचंद जैन, सचिव शिखर जैन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र डाकलिया, सह सचिव अशोक लोढ़ा, सदस्य-संतोष डाकलिया, ललित बोथरा,सुरेश लोढ़ा, किशोर जैन, दीपक जैन, सिद्धार्थ जैन के अलावा गिरेन्द्र जैन, दिलीप जैन, विकास लोढ़ा, अंगूर जैन, विजय जैन, रोहित बोथरा के अलावा समाज के सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

जाप के आयोजन की व्यवस्था में प्रमुख रूप से श्रीमती लीला देवी लोढ़ा, श्रीमती नगीना देवी लोढ़ा, श्रीमती ममता लोढ़ा, श्रीमती ममता बँगानी के अलावा विवेक लोढ़ा के साथ सभी बच्चो ने सेवा देकर ज़ाप को सफल बनाया। प्रभु भक्ति सेवा में श्री पम्मी बँगानी, दीपक लोढ़ा, सम्यक् छाजेड, दिव्या लोढ़ा, सिद्धि लोढ़ा, नव्या लोढ़ा के साथ सभी ने सहयोग प्रदान किया। सभी की सेवाओं के लिए ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष हरीश लोढ़ा ने अनुमोदना करते हुए आभार व्यक्त किया एवं आगे भी सहयोग की अपेक्षा की।
उक्त जानकारी अध्यक्ष हरीश कुमार जैन ने दी।

Chhattisgarh