पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में….  सड़क में घुमते, बैठे मवेशीयों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओ के संबंध में दी गई समझाईस

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में…. सड़क में घुमते, बैठे मवेशीयों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओ के संबंध में दी गई समझाईस

• बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर थाना खम्हरिया प्रभारी ने ली ग्राम नवागांवकला के ग्रामवासियों की बैठक।

• ।

• ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के खिलाफ, सायबर, फर्जी काल, ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक।

   पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.08.2024 को थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा थाना साजा क्षेत्रांतर्गत के ग्राम नवागांवकला ग्रामवासियों की बैठक लिया गया। 



जिसमें मवेशी मालिको से अपील किया कि अपने मवेशीयों को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। मवेशी के सडक पर घुमने, बैठने से सडक दुर्घटना होती है। जिससे लोगो और मवेशीयों की जान चली जाती है। साथ ही अपने मवेशीयों को घर में रखने तथा चरवाहों की देखरेख में चराने के लिए भेजने, सडक पर स्वतंत्र रूप से घुमने हेतु न छोडने के संबंध में समझाईस दी गई।

साथ ही ग्रामवासियों को चौपाल लगाकर साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें।

अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।

तथा नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। साथ ही सायबर पहरी के संबंध मे ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया और ग्रामवासियों को नये कानून के संबंध में जानकारी दिया गया। यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया।

Chhattisgarh