याद किये गये शहीद ले. अरविंद शंकर दीक्षित

याद किये गये शहीद ले. अरविंद शंकर दीक्षित


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 20 दिसंबर। कान्यकुब्ज सभा एवं केडेट क्लब के संयुक्त तत्तवावधान में आज शहीद ले. अरविंद शंकर दीक्षित का 50 वां शहादत दिवस कस्तूरबा महिला मंडल भवन राजनांदगांव में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ इसके पश्चात् श्रीमती सुरेशा चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया साथ ही रिजर्व पुलिस लाईन की सलामी गारद ने सशस्त्र सलामी दी। श्री आशुतोष चतुर्वेदी नगर निगम आयुक्त एवं 105 इंजीनियर्स रेजीमेंट के सूबेदार पी. पी . शेन्द्रे ने पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एन.सी.सी. केडेट, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों तथा केडेट क्लब के सदस्यों सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजली अर्पित की।
इस अवसर पर 105 इंजीनियर्स रेजीमेंट की ओर से सूबेदार पी.पी. शेन्द्रे ने रेजीमेंट की ओर से शहीद के भाई डॉ. अरूण शंकर दीक्षित एवं श्री अजय दीक्षित का सम्मान कर कृतज्ञता व्यक्त की ।
मुख्य अतिथि श्रीमती सुरेशा चौबे ने वीरप्रसूता माता की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वो माता धन्य होती है जिनके सपूत मातृभूमि के लिये बलिदान देते हैं। नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए ऐसे आयोजन किये जाने की प्रशंसा की। श्रीमती विभा द्विवेदी ने भजन प्रस्तुत किया, शहीद का जीवन परिचय कान्यकुब्ज सभा के उपाध्यक्ष श्री वी. डी. तिवारी ने प्रस्तुत किया, डॉ. अरूण शंकर दीक्षित ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किये। अध्यक्ष डॉ. एस. पी. द्विवेदी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्री अखिलेश तिवारी एवं अक्षित शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में ऋषि कुमार तिवारी, कमलेश तिवारी, प्रकाश शुक्ला,करुणा शंकर तिवारी ,जगदीश प्रसाद मिश्र, राजकिशोर मिश्रा, शैलेश शुक्ला,डॉ. सुश्री हेमलता महोबे, कैप्टन किरण दामले, फर्स्ट आफीसर सुनील भागवत, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अविनाश चंद्र पंत, विवेक शुक्ला, विकास शुक्ला, भूपेन्द्र बाजपेयी, आशीष त्रिपाठी, मोहन मिश्रा
संजीव मिश्रा, मनीष मिश्रा, केडेट क्लब के जी. डी. वैष्णव, अमित चंद्रवंशी, संदीप जायसवाल राहुल देवांगन विजय अग्निहोत्री आशीष दोआरे दीपक त्रिपाठी, कस्तूरबा महिला मंडल की कार्यकारी अध्यक्ष कंचन चौबे, वीना राजेन्द्र तिवारी, ममता अवस्थी, अनीता बाजपेयी, आमोद दीक्षित, दीपिका, नम्रता दीक्षित, मोहिनी शुक्ला, डॉ. रेखा मेश्राम, भूतपूर्व सैनिक गणपत साहू, दिलीप चंद्राकर, रमेन्द्र कुमार, मेजर राजेश शर्मा, रोशन प्रसाद व्यवहारे, प्रवीण कुमार साहू, रोहित कुमार साहू। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के नौसेना विंग, आर्मी विंग, शासकीय कमलादेवी राठी कन्या महाविद्यालय सीनियर डिवीजन, स्टेट हाई स्कूल एवं नगर निगम हाई स्कूल के एन. सी. सी.केडेट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारण, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी आयोजन समिति के सचिव अजय शुक्ला ने दी.

Chhattisgarh