युगांतर के हेड ब्वॉय विपुल तथा हेड गर्ल जिया बनीं

युगांतर के हेड ब्वॉय विपुल तथा हेड गर्ल जिया बनीं

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 अगस्त। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट कौन्सिल का गठन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में स्टूडेंट कौन्सिल के पदाधिकारियों ने संस्था के पूर्व विद्यार्थी डाॅ केयुरा जैन एमडीएस पेडियाट्रिक डेन्टरिस्ट्री किड्स डेन्टल स्पेशलिस्ट, डाॅ शेफालिका उमरे एमबीबीएस, एमडी पैथोलॉजी, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटड़िया, राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र कोटड़िया, प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी, पी आर ओ स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ ली।


विद्यालय के हेड ब्वॉय विपुल संजय सोमकुंवर , हेड गर्ल जिया अग्रवाल, डेपुटी हेड ब्वॉय निमित कोठारी, डेपुटी हेड गर्ल मोनिका पाटले, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी आयुष सिदार, सृष्टि वर्मा ने शपथ ली। स्पोर्ट्स तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए चार हाउस सत्यम, शिवम, सुन्दरम्, मधुरम है।

जिनके पदाधिकारी इस प्रकार मनोनीत हुए हैं- सत्यम के हाउस प्रिफिक्ट मेहरप्रीत कौर बग्गा, सिद्धार्थ लुनावत, डिसिप्लिन सेक्रेटरी मृणालिनी डड़सेना, राहुल कोमरे, मेस सेक्रेटरी श्वेता जैन, भोयेश चतुर्वेदी, कल्चरल सेक्रेटरी सारा भट्टाचार्य, ओजस श्रीवास्तव, शिवम के हाउस प्रिफिक्ट आरती सिदार, अंकेश अग्रवाल, डिसिप्लिन सेक्रेटरी जिज्ञासा भूआर्य, विकास साहू, मेस सेक्रेटरी साक्षी पैकरा, पुष्कर नाहटा, कल्चरल सेक्रेटरी प्रियल शुक्ला, कार्तिक नायर, सुन्दरम के हाउस प्रिफिक्ट जागृति बंजारे, समीर किंडो, डिसिप्लिन सेक्रेटरी नौसिन खान, रौनक पटेल,मेस सेक्रेटरी सिमरन सिंह, रिक्की सोनी, कल्चरल सेक्रेटरी कृतिका अग्रवाल, केशव तेंदुलकर तथा मधुरम के हाउस प्रिफिक्ट श्रुति परियानी, अभय कश्यप, डहाउस प्रिफिक्ट श्रुति परियानी, अभय कश्यप, डिसिप्लिन सेक्रेटरी सुगन्ध घनसानी, अरविंद कुमार टण्डन, मेस सेक्रेटरी निधि कुर्रे , मयंक बघेल , कल्चरल सेक्रेटरी नेहल जैन, हर्ष कुमार गावडे मनोनीत हुए हैं।

संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी तथा सेक्रेटरी विनय डड्ढा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने बधाई संदेश में कहा है कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नेतृत्व के गुण का होना आवश्यक है।

छात्रों में नेतृत्व की क्षमता विकसित करने हेतु छात्रों की समिति बनाकर विभिन्न विभागों के कार्यों का बंटवारा किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके । इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर ही युगांतर पब्लिक स्कूल में हाउस सिस्टम को फॉलो करते हुए स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया है।

Chhattisgarh