भामसं का पर्यावरण पर प्रबोधन कल

भामसं का पर्यावरण पर प्रबोधन कल

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) । भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो चुके है, इस उपलक्ष्य में देशभर में सालभर श्रमिक व सामाजिक हित के अनेक कार्यक्रम संचालित होंगे। इस कड़ी में कल दिनांक 25 अगस्त को पहला कार्यक्रम पर्यावरण पर प्रबोधन का रखा गया है, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक व मजदूर क्षेत्र से जुड़े लोग भाग लेंगे।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भामसं की स्थापना के 70 वर्ष के अवसर पर पूरे वर्षभर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा ताकि ग्लोबल वार्मिंग से विश्व में जलवायु परिवर्तन के संकट को टाला जा सकें।

इसी प्रकार मजदूर क्षेत्र में नये संगठनात्मक कार्य प्रारंभ करने की योजना है, कार्यकर्ताओं के लिये अभ्यास वर्ग भी आयोजित किये जायेंगे, युवा सम्मेलन व महिला सम्मेलन भी होंगे और अनेक तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसका प्रारंभ कल पर्यावरण प्रबोधन से होगा, यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे महावीर चौक स्थित भगवान श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के सभागार में संपन्न होगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल होंगे। इस अवसर पर भामसं के विभाग प्रमुख योगेश दत्त मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुदर्शन मानिकपुरी सहित भामसं से संबद्ध श्रम संगठनों के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Chhattisgarh