बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)। 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने हेतु ‘स्मार्ट गर्ल्स’ -युवतियों का सक्षमीकरण नामक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामाजिक संस्था दी विजडम ट्री फाउंडेशन एवं भारतीय जैन संगठना द्वारा स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित की गयी। इस कार्यशाला के तहत संस्थान की 50 छात्राओं को युवतियों के सक्षमीकरण हेतु विभिन्न विषयों पर एक्टिविटी आधारित ट्रेनिंग दी गई।
इस कार्यशाला को स्मार्ट गर्ल्स ट्रेनर ललित जोबनपुत्रा रायपुर से आए हुए थे। उन्होंने 2 दिन में 6 सेशन लेकर इस कार्यशाला में छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला का प्रथम सत्र ‘अपने आपको जानना’ में छात्राओं ने समझा कि अपनी क्षमताओं को पहचानना सक्षमता की ओर पहला कदम है। द्वितीय सत्र ‘आत्म सम्मान एवं आत्म सुरक्षा’ इस सत्र में युवतियों के आत्मसम्मान को बढ़ाएं रखने हेतु विभिन्न विधियों एवं तकनीक पर चर्चा हुई तथा आत्म सुरक्षा हेतु विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई, छात्राओं का अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना एवं जरूरत पड़ने पर अपनी सुरक्षा हेतु तैयार रहने के लिए मानसिक रूप से क्षमतावान बनाया गया। अन्य सत्र जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग एवं सावधानियां, युवतियों का परिवार मे संवाद, मित्रता एवं प्रलोभन,चुनाव एवं निर्णय लेने की क्षमता, जैसे पहलुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 2 दिन तक प्रशिक्षित किया गया।
तत्पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दी विजडम ट्री फाउंडेशन की संचालिका डॉ पलक जयसवाल, चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक आशीष जयसवाल एवं फार्मेसी विभाग के प्राचार्य, डॉ धीरज अहिरवार एवं उपस्थित रहे। छात्राओं ने 2 दिन में विभिन्न सत्रों में जो कुछ सीखा उसका फीडबैक अतिथियों के सामने रखा, सभी अतिथियों ने स्मार्ट गर्ल छात्राओं की सराहना की एवं उनके भविष्य की कामना की। श्रीमती पलक जयसवाल ने कहा कि उनकी संस्था युवतियों के सक्षमीकरण हेतु विभिन्न कदम उठा रही है और भविष्य में ऐसी कार्यशाला बिलासपुर जिले में अन्य जगहों पर भी करवाई जाएगी। कार्यक्रम के सफल बनाने में भारतीय जैन संगठना के सदस्यों एवं नितिन जैन, डॉक्टर रितेश जैन, वसुधा गौतम एवं रेनू दास का सराहनीय योगदान रहा।