दही हाण्डी लूट का भव्य आयोजन, 35 फीट की ऊंचाई पर बंधी मटकी…गोविन्दा की धुनों पर देर रात तक झूमते रहे

दही हाण्डी लूट का भव्य आयोजन, 35 फीट की ऊंचाई पर बंधी मटकी…गोविन्दा की धुनों पर देर रात तक झूमते रहे

भव्य ध्वनि व प्रकाश व्यवस्था के साथ भारी संख्या में उपस्थित धर्म नगरी डोंगरगढ़ के नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविन्दा की धुनों पर देर रात तक झूमते रहे।

डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ) 28 अगस्त । मां बमलेश्वरी की पावन धरा धर्म नगरी डोंगरगढ़ में 106 साल से लगा तार श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही लूट ( गोविंदा ) महोत्सव का आयोजन पुरे नगर में अलग अलग स्थानों में की जाती है जो धीरे-धीरे एक भव्य रूप लेती जा रही है ।

इस शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव मितान क्लब ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण, युवा कांग्रेस,एन एस यू आइ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजक समिति द्वारा मंगलवार को बालक स्कूल ग्राउंड में दही हाण्डी लूट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई दही हाण्डी को अंतत: दुर्गा की टोली द्वारा तोड़ा (लूटा) गया।

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की गई। कार्यक्रम शाम को 5 बजे श्रीकृष्ण जी की आरती पूजन के पश्चात आरंभ हुआ। क्रेन के द्वारा 35 फीट ऊंची दही हांडी विशेष लाइटिंग के साथ लटकाई गई। भव्य ध्वनि व प्रकाश व्यवस्था के साथ भारी संख्या में उपस्थित डोंगरगढ़ के नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविन्दा की धुनों पर झूमते रहे।

विधायक हर्षिता बघेल ने अपने संबोधन में सभी को गोविंदा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान सभी को बधाई देते हुए कहा आगे भी इस प्रकार का कार्यक्रम होते रहेंगे। वही छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु लोधी ने आयोजन की प्रशंसा की एवं सफल आयोजन के लिए समिति व सभी नागरिकों को बधाई दी। कहा डोंगरगढ़ का दहीं लूट (गोविंदा) महोत्सव अदभुत एवं दर्शनीय है । कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय राज सिंह ने की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग देर रात तक आनंद लेते रहे।

Chhattisgarh