राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 28 अगस्त। जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर माहेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में संतो एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अजय पारीक व बडी संख्या मे उपस्थित सनातन समाज के साथ विश्व हिन्दू परिषद ने अपना 60 वां षष्ठीपुर्ति स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सत्यानंद योग आश्रम राजनांदगांव के स्वामीजी स्वयंभूनाथ सरस्वतीजी, मुख्यवक्ता अजेय पारीक, आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख तुलसीदास, प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू, आर एस एस के जिला संघ चालक राधेश्याम शर्मा एवं परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री व्दारा भारतमाता और भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना की गयी।
तत्पश्चात सभी मंचस्थ महानुभावों का शाल, श्रीफल, भगवा गमछा से अभिनंदन , जिला मंत्री अनूप श्रीवास बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन , प्रांत गौरक्षा प्रमुख प्रशांत दुबे, जिला संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह, प्रांत मिलन प्रमुख शुभम महाराज, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, शहर मंत्री बाबा मेश्राम, उपाध्यक्ष जुगल शर्मा एवं जिला सहमंत्री नवीन अग्रवाल ने किया।
प्रस्तावना के वाचन में नंदूराम साहू ने उपस्थित जनसमूह को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं उनके कार्यों का बहुत ही सारगर्भित विवरण दिया। स्वामीजी स्वयंभूनाथ सरस्वतीजी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की एवं उनके द्वारा सनातन धर्म को मजबूत करने हेतु बनाई गई ठोस योजनाओं की सराहना की। उन्होंने परिषद के कार्यकर्ताओं को अपने विचार और आचरण को सनातनियों की अपेक्षाओं के अनुरूप उतरने की सलाह दी।
संघ के प्रांत सेवा प्रमुख तुलसीदास ने कुटुम्ब प्रबोधन मे वर्तमान स्थिति में सनातनियों को अपने परिवार एवं सगे संबंधियों के मध्य सनातन संस्कार को कैसे मजबूती से अपनायें एवं उनका अनुसरण करें ऐसा आवाह्न उपस्थित जन समुदाय से किया। अंत में मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री श्री अजेय पारीक ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे कैसे हुए एवं उनकी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
श्री पारीक ने बताया की कब कब और कैसे चुनौतियों एवं तकलीफों का सामना परिषद को करना पड़ा, तब जाकर विश्व हिंदू परिषद अभी लगभग 70 देश में अपनी गतिविधियों को सनातन धर्म के उत्थान हेतु संचालित कर रहा है। श्री पारीक ने उपस्थित जनसमुदाय को देश में आने वाली मुसीबतों के बारे में आगाह करते हुए एकजुट रहने का अनुरोध किया।
श्री पारिक ने सनातनियों को जाति एवं आरक्षण के नाम से बांटकर देश में बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां पैदा हो जाए ऐसी कोशिश करने वालों से सतर्क रहने का अनुरोध भी किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन विहिप के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने किया। विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने एवं जन्माष्टमी के शुभअवसर पर इस षष्टीपूर्ति स्थापना दिवस के कार्यक्रम में संगठन व सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन योगेश बागड़ी ने किया उसके पश्चात शांति पाठ और विश्व हिन्दू परिषद के जयघोष का उच्चारण करवाया गया।