पर्युषण महापर्व 2024….. श्री जैन श्वेतांबर का 31 से 7 सितंबर तक नेहरू नगर में होंगे सप्ताह भर धार्मिक आयोजन…. जैन तेरापंथी एवं जैन गुजराती समाज का 1 सितंबर से शुरू

पर्युषण महापर्व 2024….. श्री जैन श्वेतांबर का 31 से 7 सितंबर तक नेहरू नगर में होंगे सप्ताह भर धार्मिक आयोजन…. जैन तेरापंथी एवं जैन गुजराती समाज का 1 सितंबर से शुरू

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 29 अगस्त। श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2024 का शुभारंभ शनिवार को हो रहा । पर्व 31 अगस्त से 7 सितंबर तक न्यू स्मार्ट रोड, साइई मंदिर के पास, तिरंगा चौक, नेहरू नगर में संपन्न होगा । सुबह-शाम सामायिक, प्रतिक्रमण, विशेष पूजा अर्चना रात्रि में भक्ति संपन्न होंगे ।


जैन समाज के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार जैन एवं प्रचार प्रसार प्रभारी अमरेश जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व के पहले दिन सुबह नेहरू नगर विमल चोपड़ा के निवास से भगवान जी को लेकर तिरंगा चौक, नेहरू नगर पहुंचेंगे । जहां पर पूजन वेशभूषा धारण कर कई तरह के पाठ से शुद्धि का कार्य किया जाएगा । विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान जी को स्थापित की जायेगी । पश्चात पक्षाल पूजा, प्रार्थना आरंभ होगी । सामूहिक जाप, दादा गुरुदेव इकतीसा का पाठ एवं अंत में विशेष आरती होगी । इसके पश्चात समाज की श्रीमती शोभा मेहता, श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया जाएगा ।


सचिव रूपेश गोलछा एवं सहसचिव सुनीता जैन ने बताया कि रात्रि में धार्मिक संगीत संध्या संपन्न होगी । जिसमें समाज के छोटे बच्चों से लेकर सभी भक्ति में शामिल होंगे । आज से जैन समाज में हरी सब्जी, जमीकंद का त्याग, सूर्यास्त पूर्व भोजन का त्याग रहेगा । इस अवसर पर छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक तप, तपस्या, आराधना में लीन रहेंगे । कई तरह के उपवास एवं त्याग का पालन किया जाएगा ।
श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में उक्त आयोजन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।

जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज का पर्युषण पर्व 1 सितंबर से

जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज के अध्यक्ष चंद्र कुमार बोथरा एवं सुरेंद्र मालू ने बताया कि पर्युषण पर 1 सितंबर से 8 सितंबर तक संपन्न होगा। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की महत्ती कृपा से पर्युषण महापर्व की आराधना करवाने हेतु दो उपसिका बहाने सूरत से बिलासपुर पधार रही है। उपासिका मंजू सेठिया सहयोगी उपासिका जयंती सिंगी 31 अगस्त को सूरत से बिलासपुर पधारेंगे एवं वैशाली नगर निवासी गोलछा हाउस में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले पर्युषण महापर्व पर दिनभर धर्म की प्रभावना करेंगे ।
प्रात: प्रार्थना, सुबह 9:00 बजे से व्याख्यान, दोपहर में धर्म चर्चा, संध्या प्रतिक्रमण एवं रात्रि में व्याख्यान होगा। इसी कार्यक्रम में शहर की श्राविका श्रीमती ललिता मालू जैन द्वारा कड़ी तप की अराधना 16 जुलाई से की जा रही है जो की 4 सितंबर को संपन्न होगी इसमें 54 दिन के तप में 36 दिन मौन उपवास रही है । 9 सितंबर को सामूहिक क्षमा याचना के साथ महापर्व संपन्न होगा।

Chhattisgarh