राजनांदगॉव(अमर छत्तीसगढ) 29 अगस्त।
छ.ग.स्टेट टीम में राजनांदगॉव के कुल 23 खिलाड़ीयों ने किया प्रतिनिधित्व विजेता खिलाड़ी राजनांदगॉव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स में वर्षो से ले रहे
हैं प्रशिक्षण इंदौर मध्यप्रदेश के बास्केटबाल इंडोर स्टेडियम में 16, 17 एवम 18 अगस्त को आयोजित चौथे वेस्ट जोन नेशनल कराते टूर्नामेंट हेतु विगत दिनों भिलाई स्थित महिला महाविद्यालय में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिशन द्वारा किया गया ।
इस प्रतियोगिता मे प्रदेश के विभिन्न जिलों के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें राजनांदगांव जिला
कराते संघ के 45 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जिले के 23 खिलाडियो का चयन उक्त टूर्नामेंट के लिए हुआ था, जिसमेअपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जिले के 09 खिलाड़ियों ने पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया।
ज्ञातव्य है कि मेडलिस्ट सभी खिलाड़ी स्थानीय कस्तूरबा महिला मंडल में वर्षो से संचालित राजनॉदगॉव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक मुरली सिंह भारद्वाज एवं अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी अम्बर सिंह के पर्यवेक्षण में कराते का प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे हैं।
इन मेडलिस्ट खिलाड़ियों को डॉ0 रमन सिंह अध्यक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव, सांसद राजनांदगॉव.संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, राजनांदगांव जिला कराते संघ के अध्यक्ष नीलू शर्मा, उपाध्यक्ष कमल पूजन, सचिव एवं वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक मुरली सिंह भारद्वाज, अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी एवम गुंडाधुर अवॉर्डी सेंशाई अंबर सिंह भारद्वाज, कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी, सहसचिव सतीश पदम एवं अन्य सदस्यों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
मेडलिस्ट खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है – कबीर साहू(9 साल कुमिते 35 कि.ग्रा. स्वर्ण पदक ), अर्जुन सोनी (9 साल कुमिते-30 कि.ग्रा. कांस्य पदक ), गीत विजय मोटवानी (9 साल कुमिते -30 कि.ग्रा.कांस्य पदक) दीपांशु सिन्हा ( 13 साल कुमिते -40 कि.ग्रा. रजत पदक ),अराध्य दुबे ( 13 साल कुमिते – 55 कि.ग्रा.रजत पदक ), तरुण कुमार साहू(अंडर -21 कुमिते – 60 कि.ग्रा. रजत पदक ), मोनिका पाढ़ी (सीनियर कुमिते-68 कि.ग्रा.कांस्य पदक), दुर्गेश साहू (सीनियर टीम कुमिते कांस्य पदक ),टिकेश्वर साहू (सीनियर टीम कुमिते कांस्य पदक )।संलग्न: एक फोटोग्राफ(मुरली सिंह भारद्वाज)सचिव,जिला कराते संघ,राजनांदगॉव