भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से डॉक्टरेट की उपाधि अमित को

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से डॉक्टरेट की उपाधि अमित को

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) जैन समाज एवं नगर के लिए बड़े ही हर्ष एवं गौरव का विषय है कि बिलासपुर जैन समाज के अमित जैन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी खड़गपुर) से डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की है। बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ॰ जय कुमार जैन एवं श्रीमती उषा जैन के सुपुत्र अमित जैन शुरू से ही मेघावी रहे हैं। अमित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अकलतरा के सरस्वती शिशु मंदिर एवं राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला से पूर्ण की, तत्पश्चात प्रौद्योगिकी संस्थान गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्रावीण्य सूची के साथ प्राप्त की। तदोपरांत मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से एम॰टेक॰ की उपाधि हासिल की। इस दौरान उनके द्वारा लिखी गयी थीसिस को सर्वश्रेष्ठ थीसिस हेतु मध्यप्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम बलराम जाखड़ द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।
वर्तमान में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में अमित सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। एआईसीटीई एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश लिया। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें उच्च शिक्षा हेतु पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए क्यू आई पी योजना के तहत प्रतिनियुक्ति पर आईआईटी खड़गपुर भेजा गया था।
अमित ने बताया कि उनके शोध का विषय था – फल और सब्जियों के जूस का मेम्ब्रेन तकनीक से शुद्धिकरण एवं संरक्षण। बाज़ार में मिलने वाले जूस को लंबे समय के लिए संरक्षित रखने के लिए केमिकल एवं परीरक्षक का उपयोग किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है, परंतु मेम्ब्रेन तकनीक के माध्यम से फल और सब्जियों के जूस को बिना किसी केमिकल या अन्य परीरक्षक के उपयोग से लंबे समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होने अपना शोध करेले एवं अजवाइन पर किया। शोध के दौरान उनके 7 शोध पत्रों का अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशन हुआ और साथ ही एक पुस्तक अध्याय भी प्रकाशित हुआ है।
अमित वर्तमान में भारतीय जैन संघठना के बिलासपुर ज़ोन अध्यक्ष, बिलासपुर जैन समाज के सचिव और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के प्रचार-प्रसार सचिव हैं। अमित की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, शिक्षकों, मित्रों एवं समाज के लोगों में काफी प्रसन्नता है। इस अवसर पर साथ ही भारतीय जैन संघठना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, प्रदेश महासचिव मनोज लूंकड़, प्रदेश सचिव अमरेश जैन, जैन सभा अध्यक्ष वीर कुमार जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ॰ अरिहंत जैन, भारतीय जैन संघठना बिलासपुर ज़ोन के विभिन्न चैप्टर्स के प्रवीण कोचर, राकेश तेजाणी, गोपाल वेलाणी, आँचल जैन, क्षिप्रा जैन, ऋतु जैन एवं समस्त समाज के लोगों ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं। यहाँ यह विदित हो कि अमित पोलियो से ग्रसित एक दिव्यांग हैं, उनकी यह उपलब्धि अपने आप में अद्वितीय है एवं सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।

Chhattisgarh