बिल्हा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को किया गया बरामद

बिल्हा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को किया गया बरामद

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) बिल्हा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को बरामद किया ।‌ आरोपी नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर रायपुर ले गया था । पीडिता को डरा धमका कर आरोपी जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहा था । आरोपी द्वारा अपहृत बालिका को गांव में छोडकर भागने के फिराक में था जिसको बिल्हा पुलिस के सूझबूझ से आरोपी को धर दबोचा गया ।

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया नेे थाना बिल्हा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 19.04.2021 को मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान अपहृत बालिका को आरोपी के घर ग्राम दगौरी में होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के मार्गदर्शन में बिल्हा पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर पीडिता को बरामद कर पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया ।

पीडिता ने बताया कि करीब 08 माह पूर्व आरोपी छबिलाल आडिल निवासी दगौरी ने बहला फुसलाकर ट्रेन में बैठा कर रायपुर में ले जाकर डरा धमका कर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था पीडिता के तबियत खराब होने पर आरोपी पीड़िता को गाँव में छोडकर भागने के फिराक में था आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट पाये जाने से आरोपी को उसके सकुनत में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा गया, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, सउनि गुलाब पटेल, प्रधान आरक्षक धारा सिंह मरावी, आरक्षक रूपलाल चंद्रा, दिनेश कुमार पटेल, महिला आरक्षक बिंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh