राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 10 सितंबर। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) मुकेश ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी में पदस्थ अधि/कर्म को तत्कालिक होने वाले कानून व्यवस्था डियूटी में सजग रहने के लिए अश्रु गैस म्युनेशन का सिखलाई उनके थाना क्षेत्र में जाकर तथा रक्षित केन्द्र पदस्थ अधि/कर्म को रक्षित केन्द्र में दिया गया।
इस प्रकार जिला- राजनांदगांव के कुल 141 अधि०/कर्मचारियों को अश्रु गैस फायरिंग अभ्यास रक्षित केन्द्र में पदस्थ आरमोरर टीम के द्वारा रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कसेर के मार्गदर्शन पर दिनांक 29/08/2024 से प्रारंभ कर दिनांक 08/09/2024 तक सिखलाई दिया गया।