रायपुर(अमर छत्तीसगढ़), 26 दिसम्बर 2021/ भारत सरकार की स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना पूर्णतः ऑनलाईन योजना है, जिसके मुख्यतः 6 चरण है। केव्हीआईसी के वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन, नोडल एजेंसी द्वारा आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण, नोडल एजेंसी द्वारा परीक्षण उपरांत उपयुक्त आवेदनों का संबंधित बैंक की ओर अग्रेषण, संबंधित बैंक द्वारा परीक्षण एवं उपयुक्त आवेदन में ऑनलाईन ऋण स्वीकृति, स्वीकृत प्रकरणों में आवेदक द्वारा ऑनलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत संबंधित बैंक द्वारा ऋण वितरण एवं ऑनलाईन मार्जिन मनी क्लेम। जिसकी पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन एवं निःशुल्क है। आवेदन एवं प्रशिक्षण में कोई शुल्क की आवश्यकता नहीं है एवं आवेदक द्वारा ही ऑनलाईन प्रशिक्षण लिया जाना है।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ ने जानकारी दी है कि आवेदकों को अवगत कराया जाता है कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण आवेदक द्वारा ही किया जाना है और प्रशिक्षण ऑनलाईन एवं निःशुल्क है एवं मार्जिन मनी (सब्सिडी) का क्लेम संबंधित बैंक द्वारा किया जाता है, जिसके उपरांत नियमतः सब्सिडी की राशि प्राप्त हो जाती है। इसी प्रकार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑफलाईन योजना है जिसके आवेदक प्रशिक्षण एवं मार्जिन मनी वितरण की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ द्वारा लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। सब्सिडी, प्रशिक्षण हेतु किसी व्यक्ति-संस्था की मांग किए जाने पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ में स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष 07762-222914 पर संपर्क कर इसकी शिकायत की जा सकती है।