पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा ईद और गणपति विसर्जन को ध्यान में रखकर पैदल फ्लैग मार्च किया

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा ईद और गणपति विसर्जन को ध्यान में रखकर पैदल फ्लैग मार्च किया

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 15 सितंबर। दिनांक 16 सितम्बर 2024 को धार्मिक पर्व ईद मिलाद-उन-नवी का पर्व है। वर्तमान में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर राजनांदगांव शहर के साथ-साथ जिले में सभी स्थानों में गणेश जी प्रतिमा स्थापित कर जन सामान्य पूजा अर्चना में लीन हैं। ऐसे समय में असामाजिक तत्व, गुण्डे, बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रखकर आपसी सौहाद्र में किसी प्रकार का खलल न हो इसको ध्यान में रखकर अतिरिक्त बल लगाये गए हैं।
ईद और गणपति विसर्जन को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग द्वारा स्वयं बल का नेतृत्व करते हुये शहर में सभी क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया । साम्प्रदायिक सौहाद्र, शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस अवसर पर नगर की चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था रखी गई है।

अधिक भीड़ व जमाव वाले स्थानों पर अधिक से अधिक बल फिक्स प्वाइंट के रूप में ड्यूटी पर लगाये गये हैं एवं थाने की पेट्रोलिंग के साथ ही अतिरिक्त विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखी गई है, जो निरन्तर पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों की अवांछित गतिविधयों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगे। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक एवं शहर के समस्त थाना /चौकी प्रभारी व रक्षित निरीक्षक के साथ पुलिस लाइन के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे।

Chhattisgarh