राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ) 16 सितंबर/ हरियाली बहिनी अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयास के तहत अविभाजित जिले में इन दिनों गणेश पंडालों से फूल एकत्रित किये जा रहे है, हरियाली बहिनी के अथक प्रयास से महिला समूह की महिलाओं ने 500 से अधिक पंडालों में जाकर फूल एकत्रित की गई है ताकि तलाबों से प्रदूषण से रोकने अभिनव प्रयास से लोगों को जोड़ा जा सके । हरियाली बहिनी अभियान के प्रमुख शिव कुमार देवांगन ने बताया कि गांवों और शहरों में बप्पा में चढ़े फूलों के एकत्रित कर सुखाया जा रहा है ताकि अगरबत्ती के उपयोग में लाया जा सकें ।
फू ल को एकत्रित करने का उद्देश्य जल प्रदूषण के लिए जागरूकता लाना है, हरियाली बहिनी जनिया, कस्तूरी, पूर्णिमा, पुष्पा, यमुना, सत्यवती, धनेश्वरी ने बताया कि, महिलाएँ पंडाल में जाकर आयोजन समिति से फूल एकत्रित की जा रही है । फूलो को तालाबों, नदियों में न बहाने के लिए जागरूक की जा रही है, इस अभियान से महिलाओं के अलावा आयेाजन समितियाँ भी जुड़ रहे है । आने वाले दिनों में फूलों का उपयोग अगरबत्ती के अलावा रंग गुलाल, एवं अन्य उत्पाद में उपयोग किया जायेगा ।