युवा मोर्चा नेता से तहसीलदार ने किया दुर्व्यवहार…. मामला मुख्यमंत्री तक पंहुचा

युवा मोर्चा नेता से तहसीलदार ने किया दुर्व्यवहार…. मामला मुख्यमंत्री तक पंहुचा

सारंगढ़(अमर छत्तीसगढ) 21 सितंबर ।- भाजपा कि सरकार आने के बाद से अधिकारीयों कि पौ बारह वाली बात हो रही है, सरकार कही न कहीं अधिकारीयों पर अंकुश लगाने में नाकामा नजर आ रही है, जबकि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियो से अपने लहजे में सुधार करते हुए जनता से अच्छे सम्बन्ध बनाने के निर्देश दिए है परन्तु अधिकारी को मुख्यमंत्री कि बात समझ नहीं आई और युवा ने से बादसलुकी कर गई ।

आपको बता दे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी द्वारा एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और बदसलूकी के खिलाफ आवाज उठाई गई है। मामला तब प्रकाश में आया जब संजय कुमार चौधरी ने डोंगरीपाली में आयोजित जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में बरमकेला तहसील के पटवारियों के निवास को लेकर शिकायत दर्ज की। शिकायत का मुख्य मुद्दा यह था कि हल्का पटवारी अपने-अपने मुख्यालय में निवासरत नहीं रहते, जिससे आम नागरिकों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दिनांक 19 जुलाई 2024 को इस संबंध में संजय कुमार चौधरी ने आवेदन दिया था, जिसमें पटवारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश जारी करने की मांग की गई थी। इसके बावजूद, प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। 19 सितंबर 2024 को जब चौधरी तहसील कार्यालय बरमकेला पहुँचे, तो तहसीलदार पुनम तिवारी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें कार्यालय से बाहर निकल जाने का आदेश दिया गया। इस घटना ने संजय कुमार चौधरी और जनता को आहत और अपमानित महसूस कराया है।

इस अभद्र व्यवहार की शिकायत संजय कुमार चौधरी द्वारा जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई है, जिसमें तहसीलदार के रवैये के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों को नज़रअंदाज किया जा रहा है।

सार्वजनिक सेवकों के इस प्रकार के दुर्व्यवहार से जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई होगी।

Chhattisgarh